- August 11, 2024, 13:44 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी जगत के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. कपल 2022 में 2 बेटियों का पेरेंट्स बना था. देबिना इन दिनों मदरहूड और काम मैनेज करने के लिए काफी मशक्कत कर रही हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी बेटी उनकी मुश्किलें बढ़ाते दिख रही हैं.