Paytm के बाद अब Amazon पर भी मिलेगी दिल्ली मेट्रो की QR कोड टिकट, ऐसे करें बुक

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को खुशखबरी दी है. इससे न केवल यात्रियों की मुश्किल आसान होगी बल्कि उन्‍हें अब क्‍यूआर कोड आधारित टिकट के लिए टिकट वेंडिंग मशीन के लिए भी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. दरअसल, आम जनता की सुविधा के लिए अमेजन (Amazon) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाथ मिलाया है. अब आप अमेजन ऐप के जरिए भी दिल्ली मेट्रो की क्यूआर कोड टिकट (QR Code Ticket) बुक करा सकेंगे.

बता दें कि फिलहाल यात्री दिल्ली मेट्रो के QR कोड-बेस्ड टिकट को WhatsApp, Paytm, DMRC Momentum 2.0, One Delhi जैसे ऐप्स के जरिए घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं. अब अमेजन ऐप पर भी यह सुविधा शुरू हो गई है.

Amazon से दिल्ली मेट्रो QR Code टिकट को ऐसे करें बुक

FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 18:04 IST

Source link