Delhi Police Finger Print Expert Recruitment 2024: इस खास विषय से पढ़ाई की है तो दिल्ली पुलिस में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. जरूरी डिटेल यहां शेयर किए जा रहे हैं.
इस वेबसाइट से करना है अप्लाई
दिल्ली पुलिस के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – delhipolice.gov.in. यहां से इन पदों का डिटेल जानने के साथ ही आवेदन भी किया जा सकता है और आगे के अपडेट पर भी नजर रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ग्रुप डी के 257 पदों पर निकली भर्ती, 24 सितंबर से भरें फॉर्म, सेलेक्ट हुए तो लाखों में मिलेगी सैलरी
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 30 पद भरे जाएंगे. इनमें से जनरल कैटेगरी के लिए 13 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 8 पद, एससी कैटेगरी के लिए 4 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 2 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 3 पद हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, जियोलॉजी या एंथ्रोपोलॉजी में से किसी एक में बैचलर्स की डिग्री ली हो. इसके अलावा कैंडिडेट के पास फिंगरप्रिंट साइंस में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. अप्लाई करने के लिए अधिकतम एज लिमिट 27 साल है. पात्रता संबंधित दूसरे डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हेल्थ मिनिस्ट्री ने घटाई NEET MDS की कट-ऑफ, अब ज्यादा कैंडिडेट्स को मिलेगा एडमिशन
सेलेक्शन कैसे होगा
दिल्ली पुलिस के फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट पदों की खास बात ये है कि इनके लिए आपको किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी है. ट्रेड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. इनकी तारीख है अभी जारी नहीं हुई है पर जल्द ही डेट का खुलासा किया जाएगा. बेहतर होगा इस बारे में डिटेल जाने के लिए और अपडेट पता करने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें. कुछ दिनों में तारीख शेयर की जाएगी.
सैलरी कितनी मिलेगी
दिल्ली पुलिस फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन होने पर महीने के 43,800 रुपये सैलरी दी जाएगी. अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानने के लिए दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 1 लाख से ज्यादा महीने की सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, यहां चेक कर लें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI