Dividend Stock : कमाई का मौका! हर शेयर पर मिलेगा 685 रुपये डिविडेंड

हाइलाइट्स

3एम इंडिया लिमिटेड हर शेयर पर देगी मोटा डिविडेंड. एसकेएफ इंडिया 30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी. अगले सप्‍ताह एक्‍स डिविडेंड हो जाएंगे ये शेयर.

नई दिल्‍ली. डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्‍छी खबर है. अगले सप्‍ताह कई कंपनियों के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है. इन कंपनियों में सबसे ज्‍यादा डिविडेंड का ऐलान 3एम इंडिया लिमिटेड (3M India Ltd) ने किया है. 3एम इंडिया लिमिटेड ने एक शेयर पर 160 रुपये का फाइनल डिविडेंड के साथ ही हर शेयर पर 525 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी मिलेगा. इस तरह कुल मिलाकर 685 रुपये का कुल डिविडेंड मिलेगा. शेयर बाजार में 5 जुलाई को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। यानी इस दिन जिस निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक मेंरहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा. पिछले कारोबारी सत्र में 3एम इंडिया शेयर 36,701.05 रुपये पर बंद हुआ.

3एम इंडिया लिमिटेड शेयर ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 9 फीसदी रिटर्न दिया है. एक साल में इस शेयर से निवेशकों को 35 फीसदी मुनाफा हुआ है. इस शेयर का 52वीक हाई 39,876.10 रुपये और 52-हफ्ते का निचला स्‍तर 26,628 रुपये. 3एम इंडिया लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 41000 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 75 फीसदी है. पब्लिक की हिस्सेदारी 12.89 फीसदी है. म्युचुअल फंड्स के पास कुल 7.21 फीसदी शेयर हैं. वहीं, विदेशी निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 3.64 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- इस पेनी स्‍टॉक ने 6 महीने में ही की रिटर्न की मूसलाधार बारिश, 1 लाख के बना डाले 84 लाख रुपये

ये कंपनियां भी देगी डिविडेंड
3एम इंडिया के अलावा एसकेएफ इंडिया ने भी अपने निवेशकों को 130 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है. डिविडेंड की एक्स डेट 4 जुलाई को पड़ रही है. इसी तरह Astrazenca Pharma भी निवेशकों को 24 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी. इसकी रिकॉर्ड डेट भी अगले हफ्ते ही है. अगले सप्‍ताह जो स्‍टॉक एक्‍स डिविडेंड हो जाएंगे उनमें टाइड वाटर ऑयल और महिंद्रा एंड महिंद्रा का नाम भी शामिल है.

टाइड वाटर ऑयल 20 रुपये प्रति शेयर तो महिंद्रा एंड महिंद्रा 21 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने भी 18 रुपये प्रति शेयर डिविडेंट देने का ऐलान किया है. इनके अलावा सोलार इंडस्ट्रीज, अपोलो टायर्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज, नवीन फ्लोरीन, पीरामल एंटरप्राइजेस की भी एक्स डिविडेंड डेट अगले हफ्ते पड़ रही है.

Tags: Share market, Stock market

Source link