मुरादाबाद: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खबर से मुरादाबाद की पीतल नगरी के निर्यातकों ने खुशी जताई है. उनका मानना है कि ट्रंप की चीन के आयात पर रोक लगाने की नीति से मुरादाबाद सहित भारत के हस्तशिल्प उद्योग को फायदा मिल सकता है, जिससे अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ने की संभावना है.
मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों की नजरें शुरू से ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी थीं, क्योंकि यहां के हस्तशिल्प निर्यात कारोबार में अमेरिका की बड़ी हिस्सेदारी है. चुनाव परिणाम को लेकर सभी व्यापारी नई नीतियों और व्यापारिक अवसरों की संभावनाओं पर विचार कर रहे थे. ट्रंप की जीत की खबर से निर्यातकों ने राहत की सांस ली और कहा कि इससे भारतीय निर्यात को नई दिशा मिल सकती है.
ट्रंप की नीतियां: निर्यात के लिए फायदेमंद
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नावेद उर रहमान का मानना है कि ट्रंप का राष्ट्रपति बनना निर्यात के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है. भले ही ट्रंप का ‘मेक इन अमेरिका’ पर जोर हो, लेकिन उनकी नीतियां भारतीय हस्तशिल्प के लिए अनुकूल रही हैं.
व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे
निर्यातक आकांक्षा ने बताया कि ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भी भारतीय हस्तशिल्प का निर्यात अमेरिका में काफी बढ़ा था, और अब नई नीतियों के तहत कस्टम समस्याओं के समाधान की भी उम्मीद है. मुरादाबाद के निर्यातकों को उम्मीद है कि ट्रंप की नीतियों से अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों को प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी और दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 15:19 IST