डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर भारत की हो जाएगी चांदी, मूडीज की ये रिपोर्ट दे रही गुड न्यूज

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का व्हाइट हाउस में दूसरा कार्यकाल भारत और अन्य एशियाई देशों के लिए क्या मायने रखेगा, यह चर्चा का विषय है. अर्थव्यवस्था के मामले में रेंटिग देने वाली एजेंसी मूडीज (Moody) के मुताबिक, सत्ता के इस बदलाव से भारत को फायदा हो सकता है.

चीन की बढ़ेंगी मुश्किलें
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी का कहना है कि यह बदलाव अमेरिका-चीन के बढ़ते तनाव और अहम सेक्टर्स में संभावित निवेश रेस्ट्रिक्शन के कारण हो सकता है. मूडीज ने कहा कि एशिया-पेसिफिक रीजन में ट्रेड और निवेश फ्लो चीन से और दूर हो सकता है, क्योंकि अमेरिका रणनीतिक क्षेत्रों में निवेश को सख्त कर रहा है. इसका चीन की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और परिणामस्वरूप रीजनल ग्रोथ में कमी आएगी. हालांकि, अमेरिकी पॉलिसी में इस बदलाव से भारत और आसियान (ASEAN) देशों को फायजा हो सकता है.

अमेरिकी पॉलिसी में बदलाव होने की संभावना
मूडीज के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिकी पॉलिसी में अहम बदलाव होने की संभावना है. विशेष रूप से फिस्कल, ट्रेड, क्लाइमेट और इमिग्रेशन मुद्दों को लेकर अहम बदलाव हो सकते हैं. यह बाइडेन प्रशासन के अप्रोच से अलग होगा.

टैक्स रिफॉर्म को आगे बढ़ाने के संकेत
अपने कैंपेन के दौरान, ट्रंप ने 2017 के टैक्स कटौती और जॉब एक्ट को स्थायी बनाकर कॉर्पोरेट टैक्स रेट्स में कटौती करके और इनकम टैक्स में राहत प्रदान करके टैक्स रिफॉर्म को आगे बढ़ाने के अपने इरादे का संकेत दिया था. इन पहलों के साथ-साथ व्यापक टैरिफ जिसमें चीनी इंपोर्ट पर भारी लेवी भी शामिल है. इससे फेडरल डेफिसिट बढ़ने की संभावना है.

नियमों में ढील की संभावना
मूडीज ने यह भी भविष्यवाणी की है कि ट्रम्प प्रशासन के तहत प्रटेक्शनिस्ट ट्रेड पॉलिसी की संभावना है, जो ग्लोबल सप्लाई चेन को बाधित कर सकती है और इंपोर्टेड मैटेरियल और गुड्स पर निर्भर सेक्टर्स, जैसे मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और रिटेल पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.

Tags: Donald Trump

Source link