कस्टम ड्यूटी घटने से सोने-चांदी की कीमतों में बंपर गिरावट, जल्दी करें खरीदारी, जानें आज का भाव

पटना. सोने और चांदी की कीमतें अक्सर आर्थिक और राजनीतिक कारकों से प्रभावित होती हैं. यही कारण है कि संसद में बजट 2024-25 पेश होने के बाद जहां सोने की कीमत ₹4000 प्रति 10 ग्राम तक गिर गई है. वहीं, चांदी में भी ₹5000 रुपए प्रति किलोग्राम की भारी कमी दर्ज की जा रही है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है.

सस्ता हो गया है सोना
पटना सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में भारी कमी दर्ज की जा रही हैं. गुरुवार (25 जुलाई) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 64,900 रुपए हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 72,100 रुपए चल रहा है. जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 76,100 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 68,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव भी 54,600 रुपए चल रहा है.

चांदी का भी घट गया रेट
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज बंपर कमी आई है. आज चांदी 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि कल तक चांदी की कीमत 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रही थी.

ये रहा आज का एक्सचेंज रेट
वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 63,400 रुपए, 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,100 रुपए प्रति 10 ग्राम, और चांदी बेचने का रेट 82,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. बता दें कि सोने चांदी की क्वालिटी और हॉलमार्क इत्यादि कारणों से इसका एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है.

बाजार में सावन स्पेशल कलेक्शन
स्वर्ण व्यापारियों के अनुसार, सावन के अवसर पर सर्राफा मंडी में विशेष कलेक्शन आया है, जिसमें हरी-हरी चूड़ी, लहठी और ज्वेलरी सेट शामिल हैं. ग्राहक अपने पुराने गहनों को एक्सचेंज कर सावन स्पेशल ज्वेलरी खरीद सकते हैं. बाजार विश्लेषकों की माने तोबजट 2024 में सोने पर जीएसटी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, ये अभी भी 3% है और मेकिंग चार्ज पर 5% जीएसटी है. इसलिए सोने चांदी की खरीदारीका ये अच्छा मौका है.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today

Source link