क्या AI खा जाएगा हमारी नौकरी? वित्त मंत्री ने कह दी चौंकाने वाली बात

Economic Survey 2024: केंद्र सरकार आज यानी मंगलवार (23 जुलाई) को अपना बजट पेश करने जा रही है. इससे पहले सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर जानकारी दी गई है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इससे रोजगार पर क्या असर पड़ सकता है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए एआई का जिक्र किया और बताया कि यह नौकरियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरेगा और स्किल लेवल पर नौकरी की अनिश्चितता का सामना करना पड़ सकता है. 

रोजगार पर पड़ेगा बुरा असर

आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, एआई के चलते प्रोडक्टिविटी में तो बढ़ोतरी होने वाली है लेकिन इससे रोजगार पर बुरा असर भी पड़ सकता है. इसके साथ ही एआई के चलते भविष्य में काम के तौर-तरीकों को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है. इससे ग्लोबल इकोनॉमी में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी है. 

इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत इस बदलाव से अछूता नहीं रहेगा. जैसे ही सामान्य उद्देश्य को लेकर इसे तकनीक के रूप में मान्यता दी जाएगी वैसे ही इसको जल्दी स्वीकार कर लिया जाएगा. 

आज पेश होने जा रहा बजट

मालूम हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी. संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो चुका है जो कि 12 अगस्त तक चलने वाला है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा और वित्त मंत्री सीतारमण का लगातार सातवां बजट होने वाला है.

आप बजट से जुड़े जो भी डॉक्यूमेंट्स देखना चाहते हैं वो indiabudget.gov.in पर उपलब्ध होंगे. बजट को पेश होते हुए दूरदर्शन, संसद टीवी और अलग-अलग आधिकारिक सरकारी यूट्यूब चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा. 

यह भी पढ़ें:-

Free Fire Max के डायमंड्स को फ्री में पाने के 3 नए और सबसे आसान तरीके, तुरंत आजमाएं ये ट्रिक्स

Source link