नई दिल्ली. संसद का मानसून सत्र सोमवार (22 जुलाई) से शुरू होने जा रहा है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मंगलवार यानी 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी. बजट से ऐन पहले मानसून सत्र के पहले दिन यानी 22 जुलाई को इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey of India) पेश होने वाली है. बता दें कि इकोनॉमिक सर्वे में देश की आर्थिक विकास का लेखा-जोखा होता है.
इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 लोकसभा में दोपहर 1 बजे और राज्यसभा में 2 बजे पेश किया जाएगा. दोपहर 02.30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जिसमें केंद्र सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंत नागेश्वरन संबोधित करेंगे.
Watch Chief Economic Adviser to the Government of India, Dr. V. Anantha Nageswaran’s Press Conference on Economic Survey 2023-24 TOMORROW
⏰ 02.30 pm
️ 22nd July 2024
National Media Centre
Stay tuned and watch out for LIVE updates on
X ➡️ https://t.co/76gY97bgKj… pic.twitter.com/tUgsRIt9cs
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 21, 2024