नई दिल्ली. एक रिपोर्ट के अनुसार, छोटे और मध्यम उद्यम (SMEs) क्षेत्रों में रोजगार के आवेदन में जबरदस्त वृद्धि हो रही है. 2024 के पहले आठ महीनों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरी के आवेदन दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़े नौकरी और प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म apna.co द्वारा जारी किया गए हैं. यह बढ़ोतरी BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा), BPO (बिजनेस प्रोसेस आउसोर्सिंग), और हॉस्पिटेलिटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बढ़ रही श्रम की मांग के कारण आई है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नौकरी के लिए 1.4 करोड़ आवेदन महिलाओं के आए हैं.
रिपोर्ट में यह बताया गया है कि नौकरी के आवेदन का अधिकांश हिस्सा सेल्स और मार्केटिंग मैनेजर, अकाउंटिंग टेक्नीशियन, टेलीकॉलर्स, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव्स और बिजनेस डेवलपमेंट असोसिएट्स के लिए है. ये सभी पद इन क्षेत्रों में बिजनेस के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण हैं और यह बात इन पदों पर बढ़ती हायरिंग भी दर्शाती है. मार्केटिंग में जॉब्स की मांग में सालाना आधार पर 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा सेल्स और मार्केटिंग मैनेजर, अकाउंटिंग टेक्नीशियन, टेलीकॉलर्स, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव्स और बिजनेस डेवलपमेंट असोसिएट्स के आवेदनों में 15 फीसदी की वृद्धि है. वहीं, मार्केटिंग और विज्ञापन में जॉब्स की मांग 25 फीसदी बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा इस फील्ड में ढूंढी जा रही जॉब्स, नौकरी ढूंढने वालों में 40 फीसदी महिलाएं
Apna.co के संस्थापक और CEO, निरमित पारिख ने कहा, “SMBs और MSMEs 11 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. उनकी सफलता हमारे देश के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.”
पारिख ने यह भी बताया कि इन क्षेत्रों में स्किल्ड लेबर की मांग बढ़ती रहेगी, जिससे भारत में नौकरी चाहने वालों के लिए बड़े अवसर पैदा होंगे. इस प्रकार, SMEs की सफलता न केवल रोजगार के अवसर बनाने में सहायक है, बल्कि देश की आर्थिक वृद्धि में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
Tags: Business news, Jobs
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 15:50 IST