पुतिन के बयान से बढ़ी US-UK की टेंशन? ग्लोबल इकोनॉमी पर हावी भारत-रूस-चीन!

नई दिल्ली. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को BRICS बिजनेस फोरम में कहा कि BRICS देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) की आर्थिक ताकत लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि इनका संयुक्त GDP अब $60 ट्रिलियन को पार कर गया है, जो G7 देशों से अधिक है. पुतिन ने कहा कि BRICS ब्लॉक वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

पुतिन ने कहा, “यह स्पष्ट है कि विश्व अर्थव्यवस्था में BRICS की भूमिका आने वाले समय में और बढ़ेगी.” उन्होंने बताया कि 2023 में BRICS देशों की GDP विश्व की कुल GDP का 37.4% है, जबकि G7 देशों की हिस्सेदारी केवल 29.3% रह गई है. रूसी राज्य मीडिया TASS के अनुसार, पुतिन ने भविष्यवाणी की कि BRICS देश वैश्विक GDP वृद्धि में सबसे बड़ा हिस्सा उत्पन्न करेंगे. उन्होंने कहा, “इस अंतराल के बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा.”

ये भी पढ़ें- एक और बड़ा IPO हुआ फुस्स! पहले ही दिन बिखर गया शेयर, अब आगे क्या करें निवेशक?

16वें BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
यह बयान 22 से 24 अक्टूबर को कज़ान में आयोजित होने वाले 16वें BRICS शिखर सम्मेलन से पहले आया है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें पुतिन के निमंत्रण पर भाग लेंगे.

BRICS की प्रमुख उपलब्धियां
पुतिन ने कहा कि BRICS देश वैश्विक GDP वृद्धि में 40% से अधिक का योगदान दे रहे हैं. इस साल इनकी सामूहिक आर्थिक वृद्धि दर 4% तक पहुँचने की उम्मीद है, जो G7 देशों के 1.7% और वैश्विक औसत 3.2% से काफी अधिक है.

वैश्विक व्यापार और बाजारों में दबदबा
पुतिन ने BRICS की वैश्विक व्यापार में रणनीतिक महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह ब्लॉक दुनिया के 25% निर्यात के लिए ज़िम्मेदार है. उन्होंने ऊर्जा, धातु और खाद्य जैसे महत्वपूर्ण बाजारों में BRICS देशों के दबदबे को भी उजागर किया, जो स्थायी आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए बेहद जरूरी हैं.

BRICS का इतिहास और विस्तार
BRICS की शुरुआत 2006 में हुई, जब रूस, भारत और चीन के नेताओं ने G8 आउटरीच समिट के दौरान मुलाकात की. इसके बाद न्यूयॉर्क में UN महासभा के दौरान पहली बार BRIC विदेश मंत्रियों की बैठक हुई. 2010 में दक्षिण अफ्रीका शामिल होने के बाद यह BRICS बना. 2024 में BRICS समूह में मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात भी जुड़े, जिससे इसकी भू-राजनीतिक ताकत और बढ़ी.

15वें शिखर सम्मेलन के बाद तेजी से बढ़ी ताकत
अब तक 15 BRICS शिखर सम्मेलन हो चुके हैं, जिसमें 2021 में भारत ने BRICS की अध्यक्षता की थी. BRICS समूह का यह 15वां साल था, जब भारत की मेज़बानी में सम्मेलन आयोजित हुआ था.

Tags: BRICS Summit, China, Economic growth, Russia

Source link