ऐपल, गूगल के बाद चाइनीज कंपनी को भी भाया भारत, बनाएगी AC, फ्रीज और वाशिंग मशीन

हाइलाइट्स

Hisense एक प्रमुख चाइनीज कंपनी है. इसका वैल्‍यूएशन 29 बिलियन डॉलर है. अब कंपनी ने ईपैक के साथ सांझेदारी की है.

नई दिल्ली. मैन्‍युफैक्‍चरिंग में भारत विदेशी कंपनियों के लिए एक पसंदीदा देश बन रहा है. अब अपने प्रोडक्‍ट्स के निर्माण के लिए चीन की कंपनियों की नजर भी भारत पर है. ऐपल और गूगल जैसी दिग्‍गज कंपनियों के उत्‍पाद भारत में बनने शुरू होने के बाद अब चीन की कंपनी Hisense भी भारत में अपने प्रोडक्‍ट्स बनाएगी. कंपनी ने एसी, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे घरेलू उपकरणों के निर्माण के लिए भारतीय कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर ईपैक ड्यूरेबल्‍स (Epack Durable) के साथ समझौता किया है.

ईपैक की मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं में तैयार किए गए उत्पाद न केवल भारतीय बाजार में बेचे जाएंगे, बल्कि Hisense इन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात करेगी. ईपैक ने इस साझेदारी के तहत अगले पांच वर्षों में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार की उम्मीद जताई है. Hisense, एक प्रमुख चीनी कंपनी है. 29 बिलियन डॉलर की वैल्‍यूएशन वाली यह चाइनीज कंपनी कई देशों में अपने उत्‍पाद बेचती है. इस साझेदारी से भारत में Hisense की उत्पादन श्रृंखला का विस्तार होगा और कंपनी को वैश्विक स्तर पर अपनी बाजार उपस्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-   बस 3 साल और, फिर देखना भारत की ताकत, दुनिया के सबसे बड़े बाजार की बैठक में मोदी सरकार का अहम दावा

लगेगी नई फैक्‍टरी
ईपैक ड्यूरेबल्‍स Hisense एयर कंडीशनर (AC), वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और अन्य छोटे घरेलू उपकरण बनाने के लिए एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी. Epack के प्रबंध निदेशक और सीईओ अजय डीडी सिंघानिया ने कहा कि Hisense ने अपनी वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत को एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में चुना है.

ईपैक आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में एक नई मैन्युफैक्चरिंग इकाई बनाएगी, जिसकी क्षमता 2028 तक एक मिलियन रूम एसी बनाने की होगी. इस प्लांट में उत्पादन अगले साल जून से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. Hisense इंडिया के प्रबंध निदेशक स्टीवन ली ने कहा, “यह साझेदारी हमें भारत में अपनी उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और यहां की बाजार मांग को पूरा करने में मदद करेगी.”

Tags: Business news, Manufacturing sector

Source link