नई दिल्ली. रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग का सेबी (SEBI) चेयपरपर्सन और उनके पति पर ताजा आरोपों के बाद उनका बयान आया है. पीटीआई द्वारा जारी किये गए बयान में सेबी चीफ माधबी पूरी बुच और उनके पति धवल बच ने उनपर लगे आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है और उनका जीवन और वित्तीय स्थिति एक खुली किताब है.
बता दें कि अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को बाजार नियामक सेबी प्रमुख के खिलाफ एक नया हमला बोला और आरोप लगाया कि अडानी मनी साइफन घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में उनकी और उनके पति की हिस्सेदारी थी.
News Alert! “In the context of allegations made in the Hindenburg Report dated August 10,2024 against us, we would like to state that we strongly deny the baseless allegations and insinuations made in the report. The same are devoid of any truth. Our life and finances are an open… pic.twitter.com/Qn9ThvI96L
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2024