नई दिल्ली. एफवा इंफ्रा के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम मगंलवार को मजबूत दिख रहा है. कई वेबसाइट के अनुसार, एफवा इंफ्रा के शेयरों का जीएमपी इसके आईपीओ मूल्य के ऊपरी छोर से 146 परसेंट ऊपर है. इस लिहाज से कंपनी के शेयर 120 रुपये पर बाजार में पैर रख सकते हैं. वहीं, शेयर का आईपीओ मूल्य 78-82 रुपये तय किया गया था.
एफवा इंफ्रा के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. यह आईपीओ अब तक कुल 133 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसे क्यूआईबी श्रेणी में 8.99 गुना, एनआईआई श्रेणी में 161.97 गुना और खुदरा श्रेणी में 190.80 गुना बोली मिली है. यह आईपीओ बोली के लिए 5 जुलाई 2024 से मंगलवार 9 जुलाई यानी आज तक खुला है.
ये भी पढ़ें- टीवी देखना होगा सस्ता? 15 नहीं 45 परसेंट तक मिलेगा डिस्काउंट, ट्राई ने की सिफारिश
224 करोड़ रुपये का आईपीओ
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 224 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी. इस आईपीओ में 43.60 करोड़ रुपये तक के 5,316,800 फ्रेश इक्विटी शेयर और 7.68 करोड़ रुपये तक के 936,000 शेयरों का ओएफएस (ऑफर फोर सेल) शामिल था. एफवा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ 1,600 शेयरों के लॉट साइज में उपलब्ध था. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश सीमा 131,200 रुपये थी.
कब होगा अलॉटमेंट
शेयरों का अलॉटमेंट 10 जुलाई यानी कल निर्धारित है. 11 जुलाई को इन शेयरों के निवेशकों के डीमेट खाते में जमा किए जाने की संभावना है. 12 जुलाई को कंपनी के शेयर एनएसई एसमएई पर कदम रख सकते हैं. आईपीओ के जीएमपी से अनुमान लगाया जा सकता है कि इन लिस्टिंग का फी मजबूत होने वाली है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 17:18 IST