नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए खुशखबरी है. दरअसल, देश की इकोनॉमिक ग्रोथ में अहम किरदार निभाने वाली 8 कोर इंडस्ट्रीज (Core Industries) की वृद्धि दर इस साल मई में 6.3 फीसदी रही. शुक्रवार (28 जून) को जारी एक सरकारी डेटा से यह जानकारी मिली है.
कोयला, प्राकृतिक गैस और बिजली क्षेत्र के प्रोडक्शन में अच्छी बढ़ोतरी होने से मई के महीने में कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 6.3 फीसदी रही. अप्रैल में इन 8 सेक्टर्स का प्रोडक्शन 6.7 फीसदी बढ़ा था. इन प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों की वृद्धि दर मई 2023 में 5.2 फीसदी थी.
फर्टिलाइजर, क्रूड ऑयल और सीमेंट प्रोडक्शन में सुस्ती
आधिकारिक डेटा से पता चलता है कि फर्टिलाइजर, क्रूड ऑयल और सीमेंट प्रोडक्शन में मई के दौरान नकारात्मक ग्रोथ दर्ज की गई. इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों (अप्रैल-मई) में इन सेक्टर्स का प्रोडक्शन 6.5 फीसदी बढ़ा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4.9 फीसदी बढ़ा था.
IIP में 8 कोर सेक्टर का योगदान 40.27 फीसदी
देश के इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) में इन 8 कोर सेक्टर का सम्मिलित रूप से योगदान 40.27 फीसदी है.
ये हैं देश की 8 कोर इंडस्ट्री
देश की 8 कोर इंडस्ट्री में कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, स्टील, सीमेंट, कच्चा तेल, उर्वरक और बिजली सेक्टर आते हैं. बता दें कि कोर सेक्टर वो सेक्टर होते हैं जो देश के अन्य उद्योगों को चलाने के लिए कच्चा माल या जरूरी संसाधन मुहैया कराते हैं.
Tags: India economy, Indian economy
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 18:32 IST