Elon Musk and Trump Dance Video: एलन मस्क अक्सर अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर कुछ ना कुछ ऐसे कमेंट या पोस्ट करते रहते हैं, जिसे पढ़कर पूरी दुनिया के यूजर्स हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाते हैं. इस बार एलन मस्क का एक एआई वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के मशहूर डांसर माइकल जैक्सन की तरह डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप का एआई वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप का यह वीडियो एक एआई जेनरेटेड वीडियो है. इस वीडियो में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों सूट बूट पहने हुए हैं और एक ऐतिहासिक बी जीज के सुपरहिट गाने स्टेइंग अलाइव पर माइकल जैक्सन टाइप बेहतरीन डांस मूव करते हुए दिखाई दे रहा है.
माइकल जैक्सन की तरह किया डांस
आपको पहली नज़र में यह वीडियो एकदम असली वीडियो जैसा लगेगा. आपको लगेगा कि सच में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप ही माइकल जैक्सन की तरह डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को एक्स पर एलन मस्क ने खुद ही पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा कि, “हैटर्स कहेंगे कि यह एआई है”. आइए हम भी आपको इन दोनों इंसानों का यह खास डांस वीडियो दिखाते हैं, जो कि एआई से बनाया गया है.
Haters will say this is AI 🕺🕺 pic.twitter.com/vqWVxiYXeD
— Elon Musk (@elonmusk) August 14, 2024
96 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को भारतीय समयानुसार 14 अगस्त 2024 की शाम 8.54 मिनट पर एक्स पर पोस्ट किया गया था, और इस ख़बर को लिखे जाने तक लगभग 24 घंटे हो चुके थे. इतनी देर में इस वीडियो को 96.5 मिलियन व्यूज़ और 1.4 मिलियन लाइक्स मिल चुके थे. इस वीडियो पर लोगों की कई मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.
यह भी पढ़ें:
Jio Freedom offer 2024: जियो के इस स्पेशल ऑफर ने उड़ाई BSNL, Airtel और Vi की नींद, जानें पूरी डिटेल