Elon Musk vs Mark Zuckerberg: अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने फिर से मार्क जुकरबर्ग को बड़ी चुनौती दी है. टेस्ला कंपनी के चीफ एलन मस्क ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ कहीं भी, कभी भी और किसी भी नियम के साथ फाइट करने को तैयार हैं. इस वीडियो के शेयर किए जाने के बाद मार्क जुकरबर्ग ने भी इस चैलेंज का जवाब दिया है. मार्क जुकरबर्ग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads पर एलन मस्क की चुनौती का जवाब दिया. उन्होंने मस्क से पूछा कि क्या हमें इसे दोबारा शुरू करना चाहिए.
टेस्ला के प्रमुख Elon Musk का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एलन मस्क कह रहे हैं कि मैं जुकरबर्ग के साथ कहीं भी, कभी भी और किसी भी नियम के साथ फाइट के लिए तैयार हूं. इस वीडियो के सामने आने के बाद मस्क और जुकरबर्ग में फाइट की खबरें भी सामने आने लगी हैं. हालांकि, ये वीडियो कब का है, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और समय समय पर अपनी कंपनी से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं.
ELON MUSK: “I’ll fight Zuckerberg any place, any time, any rules”
— ALX 🇺🇸 (@alx) July 24, 2024
पिछले साल दी थी चुनौती
दरअसल, एलन मस्क ने पिछले साल जून में भी करबर्क को केज फाइट की चुनौती दी थी. सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे को चैलेंज देते नजर आए थे. हालांकि, दोनों के बीच ये केज फाइट नहीं हुई. अब एलन मस्क का नया वीडियो सामने आने के बाद फिर से दोनों के बीच फाइट की खबरें सामने आने लगी हैं. बता दें कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग Jiu Jitsu में माहिर हैं. ये एक तरह का मार्शल आर्ट्स है. मार्क रोज इसकी प्रैक्टिस करते हैं.
ये भी पढ़ें-