Billionaire List: ये 2 लोग हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी, कंबाइड नेटवर्थ है 700 अरब डॉलर

नई दिल्ली. हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति के बारे में दो अहम बातें सामने आई हैं. टॉप-2 अरबपतियों की कंबाइड नेटवर्थ 700 अरब डॉलर है. इसके अलावा पहले और दूसरे पायदान के बीच लगभग 200 अरब डॉलर का अंतर है.

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इस इंडेक्स में सबसे ऊपर हैं और 400 अरब डॉलर की संपत्ति को पार करने वाले पहले शख्स बन गए हैं. 14 दिसंबर, 2024 तक मस्क की संपत्ति 442 अरब डॉलर आंकी गई है. हाल ही में मस्क की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, खासकर पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद. मस्क ट्रंप के लिए एक अहम डोनर और समर्थक थे.

248 अरब डॉलर है जेफ बेजोस की संपत्ति
दूसरे नंबर पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं, जिनकी संपत्ति 248 अरब डॉलर है. 2024 की शुरुआत से बेजोस की संपत्ति में 72.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. ये आंकड़े ग्लोबल इलीट क्लास के बीच बढ़ती संपत्ति असमानता को उजागर करते हैं, जिसमें मस्क अकेले बेजोस की संपत्ति से लगभग दोगुनी संपत्ति रखते हैं.

तीसरे पायदान पर हैं मार्क जुकरबर्ग 
मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग इंडेक्स में तीसरे पायदान पर हैं, जिनकी संपत्ति 12 दिसंबर, 2024 तक 224 अरब डॉलर है.

लैरी एलिसन (Larry Ellison)
सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन इस समय दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी नेटवर्थ इस समय 195 अरब डॉलर है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में बर्नार्ड अरनॉल्ट (181 अरब डॉलर ) पांचवें, लैरी पेज (171 अरब डॉलर) छठे, बिल गेट्स (165 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (161अरब डॉलर) आठवें, स्टीव बालमर (156 अरब डॉलर) नौवें और वॉरेन बफे (143 अरब डॉलर) 10वें नंबर पर हैं.

Tags: Elon Musk

Source link

Leave a Comment