अभी तक सभी यूजर्स को उपलब्ध है लाइवस्ट्रीमिंग. एक्स वसूलना चाहता है इस सेवा के लिए भी पैसे. इंस्टा और फेसबुक पर भी है यह फ्री.
नई दिल्ली. ट्विटर को खरीदकर इसका नाम बदलकर एक्स करने वाले एलन मस्क हर रोज इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कोई न कोई बदलाव कर रहे हैं. पहले ही कई फीचर के लिए पैसे वसूल रहा ‘X’ अब लाइवस्ट्रीमिंग के लिए भी यूजर्स की जेब ढीली करेगा. एक्स ने कहा है कि लाइवस्ट्रीमिंग सुविधा जल्द ही केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध होगी. मतलब, सामान्य यूजर्स एक्स पर लाइवस्ट्रीमिंग नहीं कर पाएंगे. यह बदलाव कब लागू होगा इसके बारे में अभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने कोई डेडलाइन नहीं बताई है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइवस्ट्रीमिंग फ्री है.
एक्स पर आधिकारिक ‘@live’ हैंडिल पर भी इसकी पुष्टि की गई है. एक पोस्ट में बताया गया, “जल्द ही, केवल प्रीमियम ग्राहक ही X पर लाइवस्ट्रीम (लाइव वीडियो स्ट्रीम बनाना) कर पाएंगे_ इसमें X इंटीग्रेशन वाले एनकोडर से लाइव होना शामिल है. लाइव रहना जारी रखने के लिए प्रीमियम में अपग्रेड करें.” यानी लाइवस्ट्रीम शुरू करने के लिए जल्द ही यूजर्स के पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी होगा. बता दें कि भारत में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 566.67 रुपये प्रति माह है.
⏩Starting soon, only Premium subscribers will be able to livestream (create live video streams) on X. This includes going live from an encoder with X integration. Upgrade to Premium to continue going live. https://t.co/4uy4Ju0cmU
— Live (@Live) June 21, 2024