Elon Musk: अगर आप एक्स (पुराना नाम ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो यह ख़बर आपके लिए काफी बड़ी और काम की हो सकती है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और एक्स के मालिक एलन मस्क ने जब से दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट की कमान संभाली है, तब से लेकर आजकल लगातार रोचक बदलाव करते आए हैं. इस बार भी मस्क के इस प्लेटफॉर्म में एक मजेदार बदलाव किया गया है.
एलन मस्क की एक्स का नया फीचर
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अपने यूज़र्स के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट लॉन्च किया है, जिससे ब्लॉकिंग के फीचर्स को कम किया जा सके. इस नए अपडेट के साथ, यूज़र्स ने अगर अपने किसी पोस्ट को पब्लिक सेटिंग में सेट किया हुआ है, तो उनके उस पोस्ट को वो लोग भी देख पाएंगे, जिन्हें उन्होंने ब्लॉक किया हुआ है. हालांकि, आपके द्वारा एक्स पर ब्लॉक किए गए यूज़र्स को आपके पब्लिक पोस्ट की इंगेजमेंट देखने को नहीं मिलेगी. पोस्ट की इंगेजमेंट का मतलब किसी पोस्ट की लाइक, रिप्लाई, रिपोस्ट इत्यादि को कहा जाता है.
Soon we’ll be launching a change to how the block function works.
If your posts are set to public, accounts you have blocked will be able to view them, but they will not be able to engage (like, reply, repost, etc.).
— Engineering (@XEng) October 16, 2024
इस ख़बर की जानकारी एक्स की इंजीनियरिंग टीम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए एक पोस्ट करके दी है. इसके अलावा अगर आप एक्स पर कोई पब्लिक पोस्ट करेंगे तो भी आपके स्क्रीन पर एक पॉप अप नोटिफिकेशन आ रहा है, जिसके जरिए यूज़र्स को इस नए फीचर की जानकारी दी जा रही है.
इस फीचर के क्या फायदे होंगे?
ब्लॉक किए गए यूज़र्स, ब्लॉक होने के बाद भी उस यूजर के पब्लिक पोस्ट को देख पाएंगे, जिन्होंने उन्हें ब्लॉक किया है.
ब्लॉक किए गए यूज़र्स को अब वह व्यक्ति जिसने उन्हें ब्लॉक किया है, उसके द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को देखने और रिपोर्ट करने की अनुमति मिलेगी.
हालांकि, यूज़र्स अभी भी ‘Protected Posts’ फीचर का इस्तेमाल करके इस चीज को सीमित कर सकते हैं कि आपके पोस्ट को कौन देख सकता है और कौन नहीं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपके पोस्ट को सिर्फ आपके फॉलोअर्स ही देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
BGMI में Deepika Spin इवेंट, जानें कैसी मिलेंगी दीपिका पाडुकोण की स्टाइलिश कॉस्ट्यूम!