अब आगरा से ग्‍वालियर बस एक घंटे में! 32 किलोमीटर घट जाएगी दूरी

हाइलाइट्स

ग्‍वालियर से अगरा की दूरी अभी 120 किलोमीटर है. नया एक्‍सप्रेसवे सिर्फ 88 किलोमीटर लंबा बन रहा है. ट्रैवल टाइम 3 घंटे से घटकर 1 घंटे का रह जाएगा.

नई दिल्‍ली. ताज नगरी आगरा से प्राचीन दुर्ग के शहर ग्‍वालियर तक पहुंचने में अब सिर्फ घंटेभर का समय लगेगा. दोनों शहरों के बीच बने ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे को इसी साल शुरू करने की तैयारी है. केंद्रीय मंत्री अजय टमटा ने ऐलान किया है कि 88.4 किलोमीटर लंबे 6 लेन के ग्रीनफील्‍ड हाईवे को जल्‍द शुरू किया जाएगा. इस हाईवे के शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी भी करीब 32 किलोमीटर कम हो जाएगी. साथ ही सफर पूरा करने में 2 घंटे का समय भी बचेगा.

ग्‍वालियर से अगरा की दूरी अभी 120 किलोमीटर है और दोनों शहरों के बीच सफर तय करने में करीब 3 घंटे का समय लग जाता है. नए हाईवे की दूरी 88 किलोमीटर है और इसे तय करने में 1 घंटे से भी कम समय लगेगा. 6 लेन वाले आगरा-ग्‍वालियर ग्रीनफील्‍ड हाईवे को तैयार करने में 4,216 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसका फायदा दिल्‍ली-नोएडा से ग्‍वालियर और झांसी जाने वालों को भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें – भारत ने 3 लाख करोड़ का माल बेचा और 56 अरब डॉलर का सामान खरीदा, कितना रहा जून में व्‍यापार घाटा

दिल्‍ली से ग्‍वालियर जाना भी आसान
आगरा-ग्‍वालियर ग्रीनफील्‍ड हाईवे तैयार होने के बाद दिल्‍ली-नोएडा से ग्‍वालियर जाना भी आसान हो जाएगा. अभी दोनों शहरों के बीच दूरी करीब 360 किलोमीटर है. इसे तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लग जाता है. यह हाईवे तैयार होने के बाद यमुना एक्‍सप्रेसवे के जरिये यह दूरी महज 3 से 4 घंटे में पूरी की जा सकेगी.

3 एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा हाइवे
आगरा-ग्‍वालियर ग्रीनफील्‍ड हाईवे के तैयार होने से एमपी और यूपी के बीच कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी. इस हाईवे को 3 और एक्‍सप्रेसवे से लिंक किया जाएगा. इसे आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे और दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे से भी लिंक किया जाएगा. इसके बाद यूपी, राजस्‍थान और एमपी के कई शहर आपस में जुड़ जाएंगे.

यूपी के 8, एमपी के 7 गांवों को फायदा
अगरा-ग्‍वालियर हाईवे को कुल 21 गांवों के किनारे से गुजारा जाएगा. इसमें सबसे ज्‍यादा 8 गांव यूपी के शामिल होंगे, जबकि मध्‍य प्रदेश के 7 गांवों इसका फायदा मिलेगा. इस हाईवे के किनारे राजस्‍थान के भी 6 गांव आएंगे. हाईवे तैयार होने के बाद इन गांवों की जमीनों के भाव तो बढ़ेंगे ही, यहां से रोजगार की संभावनाएं भी पैदा होंगी.

Tags: Bundelkhand Expressway, Business news, Expressway New Proposal

Source link