जाम से पहाड़ों के सुकून तक, जानिए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कब से दौड़ेंगे वाहन

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली की जाम भरी सड़कें और तनाव वाली जिंदगी से दूर उत्तराखंड की राजधानी देहरादूल खुशनुमा और सुकून की शाम बिताने के लिए अब आपको पूरे दिन का सफर नहीं करना पड़ेगा. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का काम जोर शोर से चल रहा है. यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिसंबर तक शुरू होने की संभावना है.

इस एक्‍सप्रेसवे को तैयार करने में करीब 14,285 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. नवंबर महीने के अंत में इस एक्सप्रेसवे का सेफ्टी ऑडिट कराए जाने के बाद दिसंबर महीने में इस पर वाहन दौड़ सकेंगे.

महज 2.5 घंटे में 264 किलोमीटर का सफर 
इस एक्‍सप्रेसवे के पूरी तरह तैयार होने के बाद दिल्‍ली वाले अक्षरधाम से इस पर चढ़ सकेंगे और 264 किलोमीटर का सफर महज 2.5 घंटे में पूरा हो जाएगा. देहरादून पहुंचने से पहले आपको 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी मिलेगी, जिसे वाइल्‍ड लाइफ कॉरिडोर कहा जा रहा है. यह घने जंगलों के ऊपर से गुजरेगी और आपको जंगली जानवरों के दर्शन भी हो सकते हैं. यह कॉरिडोर राजा जी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा.

दिल्‍ली में बनेगी 19 किमी एलिवेटेड रोड
यह एक्‍सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होकर ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेसवे (EPE) से जाकर जुड़ेगा. 32 किलोमीटर के एक्‍सेस कंट्रोल रोड में से 19 किलोमीटर की सड़क एलिवेटेड बनाई जा रही है. इतना ही नहीं इस एलिवेटेड रोड के नीचे 6 लेन की रोड भी बनाई गई है, जिससे दिल्‍ली का ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा. यूपी से इस एक्‍सप्रेसवे पर जाने वालों को मंडोला के पास एंट्री प्‍वाइंट दिया गया है. इसके अलावा विजय विहार और 5 पुस्‍ता रोड से भी इस पर एंट्री की जा सकेगी.

FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 18:21 IST

Source link