द्वारका एक्सप्रेसवे पर फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम लगाया जाएगा. इसके बाद बिना वाहन रोके ही टोल का पैसा कट जाएगा. ब्लैकलिस्ट फास्टैग की सूचना वाहन पोर्टल पर दी जाएगी.
नई दिल्ली. हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा तो आपने सैकड़ों देखें होंगे, लेकिन देश में एक ऐसा अनोखा एक्सप्रेसवे तैयार हो रहा है, जहां बिना प्लाजा के ही टोल कट जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर चलने वालों को अपनी गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं. टोल के पास लगे कैमरे गाड़ी के शीशे पर लगे फास्टैग को स्कैन कर टोल काट लेंगे. मजेदार बात ये है कि यह सारा काम आपके 100 की स्पीड में चलने पर भी आसानी से हो जाएगा.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बने द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway)की. इसे अगले कुछ महीने में ‘फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम’ से लैस कर दिया जाएगा. इसके साथ ही यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे बन जाएगा, जहां टोल काटने के लिए प्लाजा या बैरियर लगाने की जरूरत नहीं होगी. यहां लगने वाले एडवांस्ड फास्टैग रीडर वाहन पर लगे टैग को स्कैन कर लेंगे और 100 की स्पीड में भी टोल का पैसा काट लिया जाएगा. इसके अलावा हाई पॉवर कैमरे आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी स्कैन कर लेंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 28 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर यह सिस्टम लगाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें – 35.41 ट्रिलियन डॉलर… अमेरिका पर भी भारी कर्ज, हर नागरिक पर 1 लाख डॉलर से ज्यादा का बोझ
समय और तेल दोनों बचेंगे
भारत में भले ही फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम पहली बार लगाया जा रहा है, लेकिन दुनिया के कई देशों में पहले से यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस सिस्टम से सैटेलाइट आधारित टोलिंग सिस्टम को भी ज्यादा बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा. इससे वाहन चालकों को टोल कटवाने के लिए रुकने की जरूरत नहीं होगी. जाहिर है कि नया सिस्टम समय और टोल दोनों की बचत करेगा.
फास्टैग काम नहीं किया तो…
अगर बिना प्लाजा के टोल काटने की व्यवस्था की जाती है तो इसकी सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि जिन वाहन चालकों का फास्टैग काम नहीं करता होगा या ब्लैकलिस्ट हो जाएगा, उनसे कैसे टोल काटा जाए. इसके लिए एनएचएआई और परिवहन विभाग मिलकर नई व्यवस्था शुरू कर रहे हैं. इससे जरिये बिना टोल चुकाए एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहन चालकों से टोल की वसूली की जाएगी. एनएचएआई ने परिवहन मंत्रालय से वाहन सिस्टम में बदलाव करने की भी अपील की है.
वाहन पोर्टल पर दिखेगी जानकारी
ऐसे वाहन चालक जिनका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है या फिर टोल नहीं कटा है तो इसकी जानकारी वाहन पोर्टल पर दिख जाएगी. पोर्टल पर बकाया राशि के साथ वाहन की फोटो दिखाई जाएगी. ऐसे वाहन चालकों को अपना रजिस्ट्रेशन तब तक ट्रांसफर नहीं करने दिया जाएगा, जब तक बकाया भुगतान हो नहीं जाएगा. इतना ही नहीं फिटनेस सर्टिफिकेट की एनओसी भी नहीं दी जाएगी. वाहन चालकों को पोर्टल पर ही बकाया भुगतान करने या इस पर आपत्ति करने की सुविधा दी जाएगी.
Tags: Business news, Dwarka Expressway, Toll plaza
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 07:46 IST