नई दिल्ली. देश में एक शहर के बीच 18 किलोमीटर लंबी रोड सुरंग बन रही है. 12690 करोड़ की लागत से यह रोड टनल प्रोजेक्ट बेंगलुरु में बनाई जाएगी. कर्नाटक सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है. दरअसल देश की सिलिकॉन सिटी कहे जाने वाले बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस बड़े टनल प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा. यह 18 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब टनल होगी जो हेब्बल फ्लाईओवर से सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन तक जाएगी. कर्नाटक सरकार में संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि इस टनल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे.
बेंगलुरु को क्यों पड़ी ट्विन ट्यूब की जरूरत
देश में दिल्ली-मुंबई से भी ज्यादा ट्रैफिक जाम बेंगलुरु में है. ट्रैफिक जाम के मामले में लंदन के बाद बेंगलुरु दुनिया का दूसरा सबसे सुस्त शहर है. शहर के लोगों को निजात दिलाने के लिए कर्नाटक सरकार 18 किलोमीटर ट्विन ट्यूब टनल का निर्माण कराने जा रही है. इस सुरंग की मदद से शहर पर बढ़ते ट्रैफिक के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी.
इस सुरंग में क्या खास है
बेंगलुरु में बनने जा रही इस 18 किलोमीटर लंबी सुरंग की सबसे खास बात यह है कि यह देश की पहली दोमंजिला सुरंग होगी, जिसमें पांच एंट्री और एग्जिट प्वाइंट होंगे. यह टनल 6 लेन की हो सकती है. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार इस टनल प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया है. इस टनल प्रोजेक्ट में नेशनल हाईवे 7 को एनएच 14 से जोड़कर ट्रैफिक समस्याओं को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
टीओआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि इस टनल प्रोजेक्ट का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें टर्फ क्लब, गोल्फ कोर्स और बैंगलोर पैलेस के क्षेत्रों के अलावा महत्वपूर्ण भूमि अधिग्रहण शामिल होंगे.
Tags: Atal tunnel, Expressway New Proposal, Karnataka
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 16:28 IST