इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम होगा. नए एक्सप्रेसवे को नोएडा सेक्टर-150 के पास यमुना एक्सप्रेस से जोड़ने की योजना है.सेक्टर-128, 135, 151, से लेकर सेक्टर 168 तक को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
नई दिल्ली. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस से यातायात के भार को कम करने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण की पुश्ता रोड पर एक और एक्सप्रेसवे बनाने की योजना सिरे चढती नजर आ रही है. प्राधिकरण चाहता है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया करे. लेकिन, पुश्ता रोड के नेशनल हाईवे न होने की वजह से एनएचएआई ने पहले इसे बनाने से इंकार कर दिया है. अब एनएचएआई इस परियोजना के लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर सर्वे करने को राजी हो गया है. नोएडा प्राधिकरण इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन देने को तैयार है. सेक्टर-94 से सेक्टर-150 होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाले इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से जहां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम होगा, वहीं यमुना पुश्ता और वर्तमान एक्सप्रेसवे के बीच आने वाले सेक्टरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में भी उछाल आएगा.
नए एक्सप्रेसवे को नोएडा सेक्टर-150 के पास यमुना एक्सप्रेस से जोड़ने की योजना है ताकि नोएडा एयरपोर्ट के लिए सीधे लिंक मिल सके. नया एक्सप्रेसवे बनने से सेक्टर-128, 135, 151, से लेकर सेक्टर 168 तक को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.सेक्टर 150 और 151 में कई बडे बिल्डर हाउसिंग सोसाइटीज बना रहे हैं. नया एक्सप्रेसवे के बन जाने से न केवल नोएडा एयरपोर्ट, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच आना-जाना आसान होगा, बल्कि इससे दिल्ली जाने में भी आसानी होगी.
ये भी पढ़ें- क्या एक ही ट्रैक पर आ गई थी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी, रेलवे ने बताई सच्चाई
32 किलोमीटर हो सकती है लंबाई
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर पुश्ता रोड पर बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 32 किलोमीटर लंबा हो सकता है. यह एक्सप्रेसवे मौजूदा एक्सप्रेसवे के बाई पास के रूप में कार्य करेगा और दिल्ली और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को नया रूट उपलब्ध कराएगा. वर्तमान में पुश्ता रोड काफी खस्ताहाल में है. काफी पहले इसके 11 किलोमीटर के हिस्से को बनाया गया था, लेकिन अब वह बुरी तरह टूट चुका है.
4000 करोड़ रुपये आएगा खर्च
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे पर करीब 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. प्राधिकरण इतना खर्च उठाने में सक्षम नहीं है, इसलिए वह एनएचएआई को इसके निर्माण के लिए मना रहा है. नोएडा प्राधिकरण इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन देने को तैयार है. अब एनएचएआई नोएडा प्रा धिकरण के प्रस्ताव पर इस एक्सप्रेसवे का सर्वे करने को राजी हो गया है. इससे अब एनसीआर में एक और एकसप्रेसवे बनने की आस जगी है.
Tags: Expressway New Proposal, Infrastructure Projects, Noida news
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 19:20 IST