India Longest Highway: देश में पिछले एक दशक में हाईवे से आगे बढ़कर एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं. इनमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का एक बड़ा इंफ्रा प्रोजेक्ट है. लेकिन, दूरी के मामले में यह सबसे पुराने हाईवे से पीछे है. हम आपको एक ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देश में हाईवे की रीढ़ कहा जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि, यह राजमार्ग न सिर्फ देश का सबसे लंबा हाईवे है, बल्कि सबसे ज्यादा राज्यों से होकर भी गुजरता है. सरल शब्दों में कहें तो एनएच 44 कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत दर्शन करा देता है. 3000 किलोमीटर के इस सफर में नदी, पहाड़, झरने और समंदर सब देखने को मिलते हैं. NH44 भारत के सबसे ऊपरी छोर कश्मीर से शुरू होता है और सबसे नीचे छोर दक्षिण में स्थित कन्याकुमारी तक जाता है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस राष्ट्रीय राजमार्ग की पूरी कहानी….
बर्फीली वादियों से समंदर के किनारे तक
नेशनल हाईवे- 44 कश्मीर के श्रीनगर से शुरू होता है और कन्याकुमारी तक जाकर खत्म होता है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 4,112 किलोमीटर लंबा है. हालांकि, इसका पुराना नाम एनएच-7 है. कश्मीर में इसकी शुरुआत बर्फ से लदे पहाड़ों और झरनों के नजारों के साथ होती है तो पंजाब आते-आते सरसों के खेत मुसाफिरों का मन मोह लेते हैं.
हरियाणा से होकर दिल्ली में होते हुए यह नेशनल हाईवे उत्तर प्रदेश में प्रवेश करता है. इसके बाद राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में एंटर करता है. इस दौरान कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. महाराष्ट्र के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के कोस्टल एरिया (समुद्री इलाकों) से होकर गुजरता है और कर्नाटक में जंगलों को पार कर कन्याकुमारी पर जाकर खत्म होता है.
7 राजमार्गों का संगम है NH-44
देश के सबसे बड़े हाईवे एनएच-44 का निर्माण एक बार में हुआ है, ऐसा नहीं है. दरअसल यह देश के 7 बड़े राजमार्गों को मिलाकर बनाया गया है. इनमें NH1A, NH1, NH2, NH3, NH75, NH26 और NH7 शामिल हैं. इन राष्ट्रीय राजमार्गों के मर्जर से देश में पहली बार नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर बना है. इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट आसान हुआ, साथ ही यहां बसने वाली आबादी को आर्थिक भी लाभ मिला.
NH44 देश का सबसे बड़ा हाईवे तो है ही, बल्कि दुनिया का 22वां सबसे बड़ा राजमार्ग भी है. यह हाईवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसव (1350 किमी) से 4 गुना बढ़ा है.
Tags: Business news, Expressway New Proposal, National Highway 24
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 22:38 IST