हाईवे और एक्‍सप्रेसवे अब समय से होंगे पूरे, एनएचएआई ने उठाया दमदार कदम

नई दिल्‍ली. नेशनल हाईवे और एक्‍सप्रेसवे समय से पूरे होंगे और नई तकनीको से लैस होंगे. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ने मुख्‍यालय में एक अलग डीपीआर सेल का गठन किया है, जो प्रोजेक्‍ट निर्माण के बेहतर मानकों का उपयोग और काम समय से पूरा कराने में मदद करेगा. डीपीआर बनाते समय सेल एक्‍सपर्ट इनपुट देगा और प्रोजेक्‍ट पर शुरू से लेकर अंत तक समीक्षा करेगा.

डीपीआर सेल में लगभग 40 पेशेवरों की एक समर्पित टीम होगी, जिसमें प्रधान डीपीआर विशेषज्ञ और सड़क सुरक्षा, यातायात, भूमि अधिग्रहण, पुल, सुरंगों, भू-तकनीकी विशेषज्ञ, वरिष्ठ राजमार्ग विशेषज्ञ और वन विशेषज्ञ के लिए विभिन्न विशेषज्ञ शामिल होंगे.

टीम एनएचएआई परियोजनाओं से संबंधित बोली दस्तावेजों और तकनीकी पहलुओं का भी अध्ययन करेगी तथा डिजाइन सुविधाओं के आधार पर अनुमानित लागत बताएगी. सेल के अधिकारी डीपीआर/डिज़ाइन सलाहकार प्रोजेक्‍ट का आंकलन के लिए साइट का दौरा करेंगे और डीपीआर में गुणवत्‍ता आउटपुट बढ़ाने के लिए नई तकनीक के इस्‍तेमाल का सुझाव देंगे.

FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 18:53 IST

Source link