नई दिल्ली. दिल्ली से माता वैष्णो देवी सड़क मार्ग (एक्सप्रेसवे से) से फर्राटा भरते हुए जाने वालों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. यह हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर से होकर गुजर रहा है. इस एक्सप्रेसवे को दिसंबर 2024 में तैयार होना था, लेकिन इसमें पंजाब में ‘पेंच’ फंस गया है. हालांकि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री स्वयं समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं.
सड़क परिवहन मंत्रालय दिल्ली से कटरा तक 699 किमी. लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है. इसमें 268 का काम पूरा हो चुका है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर में काम तेजी से चल रहा है, लेकिन पंजाब में काम काफी धीमी गति से चल रहा है. मंत्रालय के अनुसार यहां पर जमीन अधिग्रहण को लेकर समस्या आ रही है. इस वजह से एक्सप्रेसवे का निर्माण अन्य राज्यों की तुलना में सुस्त है.
गडकरी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेटर लिखा है. इसमें एक्सप्रेसवे से संबंधित समस्या का जल्द समाधान कराने के लिए कहा है. साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि अगर पंजाब में कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो एनएचएआई 14288 करोड़ रुपये की 8 प्रोजेक्ट को भी रद्द कर देगा.
इन राज्यों से होकर गुजर रहा है यह
दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड तीन राज्यों (हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर) से गुजर रहा है. यह एक्सप्रेसवे सबसे अधिक पंजाब से 422 किमी. गुजरेगा. हरियाणा में 158 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे होगा. एक्सप्रेसवे कुंडली मनेसर पलवल (केएमपी) इंटरचेंज से शुरू होगा, जो झज्जर, रोहतक, सोनीपत,जींद, करनाल और कैथल जिलों से होकर गुजरेगा. हरियााण और जम्मू कश्मीर में काफी काम हो चुका है.
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर एक नजर
मौजूदा समय दिल्ली से कटरा तक की दूरी 757 किमी है. दिल्ली से वैष्णोदेवी, कटरा सड़क मार्ग से जाने में करीब 14 घंटे लग जाते हैं, वहीं, एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दूरी भी 58 किमी कम होकर 699 किमी. रह जाएगी. इसके निर्माण में 37524 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
इन राज्यों को भी राहत
इससे न केवल वैष्णो देवी जाने वालों को सुविधा होगी, बल्कि दिल्ली से अमृतसर जाने वालों को भी सुविधा होगी. अभी अमृतसर 405 किलोमीटर की पूरी तय करने में करीब आठ घंटे का समय लगता है, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद अमृतसर की दूरी चार घंटे में तय की जा सकेगी और श्रीनगर तक की दूरी भी आठ घंटे में पूरी की जाएगी. इससे तैयार होने के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान आने जाने में सुविधा होगी.
Tags: Mata Vaishno Devi, Road and Transport Ministry
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 20:06 IST