नई दिल्ली. सरकार की तरफ से यूजर्स के मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया जा रहा है, ऐसे कॉल कई मोबाइल यूजर्स को मिल रहे हैं. अगर आपके पास ऐसा कॉल आता है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि यह एक फ्रॉड कॉल है. दरअसल, साइबर ठग टेलीकॉम रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी ट्राई (TRAI) के नाम पर लोगों को फ्रॉड कॉल कर रहे हैं और नंबर बंद करने की धमकी दे रहे हैं.
भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने लोगों को सावधान करते हुए ट्वीट किया है, ”क्या आपको भी TRAI की ओर से कॉल करके यह दावा किया जा रहा है कि फोन के असामान्य व्यवहार के कारण आपका मोबाइल नंबर जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा ?”
सरकार ने दावे को फर्जी बताया
पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है. टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के द्वारा ग्राहकों को नंबर डिस्कनेक्ट करने से संबंधित कॉल या मैसेज नहीं भेजा जाता है
क्या आपको भी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की ओर से कॉल करके यह दावा किया जा रहा है कि फ़ोन के असामान्य व्यवहार के कारण आपका मोबाइल नंबर जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा ?#PIBFactCheck
▶️@TRAI के द्वारा ग्राहकों को नंबर डिस्कनेक्ट करने से संबंधित कॉल या मैसेज नहीं भेजा जाता है pic.twitter.com/Yk5Hb5ANpE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 12, 2024