Fake Electricity Bill: सोशल मीडिया पर इस समय एक मैसेज ‘प्रिय ग्राहक, आज रात 9.30 बजे आपकी बिजली कट जाएगी’ देशभर में तेजी से वायरल हो गया था. इस मैसेज ने लोगों में चिंता और डर पैदा कर दिया है. इस मामले में बिजली विभाग और संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने इस फर्जी मैसेज की सच्चाई की जांच की और पाया कि यह मैसेज पूरी तरह से गलत है. अधिकारियों ने बताया कि यह मैसेज केवल लोगों में घबराहट फैलाने के लिए किया गया था.
बिजली विभाग के अधिकारी ने कही ये बात
बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने जांच की यह मैसेज फर्जी है और इसका कोई आधार नहीं है. हमारी टीम ने तुरंत इस मामले को साइबर सेल को सौंप दिया है, जो इस मैसेज के स्रोत का पता लगा रही है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे ऐसे फर्जी संदेशों पर विश्वास न करें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक नोटिस पर ही निर्भर रहें.”
सरकार ने फर्जी संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. साइबर सेल ने कुछ नंबरों की पहचान की है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है. शुरूआती जांच में पता चला है कि यह संदेश विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तेजी से फैला है.
▪️ Department of Telecommunications (DoT) takes action against Electricity KYC Update Scam
▪️ DoT directs Pan India IMEI based blocking of 392 mobile handsets misused in cybercrime, financial frauds
▪️ Re-verification of 31,740 mobile connections linked to these mobile handsets… pic.twitter.com/qDQVyMoz0y
— PIB India (@PIB_India) June 18, 2024
लोगों से सतर्क रहने की अपील
बिजली विभाग ने जनता को सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि यदि उन्हें इस प्रकार का कोई मेसेज मिले तो वे तुरंत विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें और इसकी सूचना दें. विभाग ने सभी राज्यों के बिजली बोर्ड को भी निर्देश दिया है कि वे अपने ग्राहकों को इस तरह की अफवाहों के प्रति जागरूक करें और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएं.
इस घटना ने फिर से यह साबित किया है कि फर्जी खबरें और अफवाहें कितनी जल्दी फैल सकती हैं और लोगों को परेशान कर सकती हैं. सरकार और संबंधित विभागों की तत्परता और सख्ती ने इस बार जनता को राहत दी है, लेकिन यह भी जरूरी है कि आम नागरिक भी सतर्क रहें और इस तरह की खबरों की सच्चाई की जांच करें.
ये भी पढ़ें-