अनंत अंबानी और राध‍िका मर्चेंट की वो पहली तस्‍वीर, ज‍िसका सबको था इंतजार, यूं नजर आए दूल्‍हा-दुल्‍हन

Anant Ambani Radhika Merchant First Photo Together: अनंत अंबानी और उनकी दुल्‍हनि‍या राध‍िका मर्चेंट आखिरकार सात जन्‍म के बंधन में बंधने के लि‍ए तैयार हैं. हाल ही में हमने आपको दुल्‍हन की पहली तस्‍वीरें द‍िखाई थीं. अब इस जोड़ी की साथ में पहली तस्‍वीर भी समाने आ गई है. मुंबई में चल रही इस आलीशान शादी की हर झलकी इंटरनेट पर छाई हुई है. दुल्‍हन राधि‍का मर्चेंट अपनी शादी पर गुजराती दुल्‍हनों की तरह लाल और सफेद लहंगे में नजर आई हैं. जबकि राध‍िका को कॉम्‍पलीमेंट करते हुए अनंत लाल रंग की शेरवानी में द‍िखे हैं.

राध‍िका की तरह अनंत भी ड‍िजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के आउटफि‍ट में नजर आए. इस जोड़ी की वरमाला सेरेमनी भी हो चुकी है.

अनंत राध‍िका की पहली तस्‍वीर.

अनंत और राध‍िका की वरमाला का वीड‍ियो भी सामने आ गया है. आप भी देखें ये वीड‍ियो.



Source link