भारत के इस शहर में मिलती है सबसे तेज Internet स्पीड, दिल्ली और मुंबई रह गए पीछे

Internet Speed: देश में डिजिटल दौर आ चुका है. लोग इंटरनेट के आदि हो चुके हैं. इंटरनेट आज के ज़माने में लोगों की जरूरत बन चुका है. हालांकि अभी भी कई जगह ऐसे भी हैं जहां इंटरनेट अपनी जगह नहीं बना पाया है. वहीं आज की इस भाग दौड़ की दुनिया में हर इंसान को हाई इंटरनेट स्पीड की डिमांड रहती है.

भारत में इंटरनेट ने पिछले कुछ समय में काफी तेजी से विकास किया है. जानकारी के अनुसार भारत अब इंटरनेट के मामले में दुनिया में 12वें स्थान पर है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड कहां मिलती है? अगर आप मुंबई या दिल्ली सोच रहे हैं तो आप गलत हैं. आइए जानते हैं कौन सा है शहर.

भारत में इंटरनेट

दरअसल, Ookla के मुताबिक भारत मोबाइल इंटरनेट के मामले में दुनिया में 12वें स्थान पर पहुंच गया है. मोबाइल इंटरनेट की स्पीड भारत में 107.03 mbps रिकॉर्ड की गई है. वहीं ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मामले में भारत दुनिया में अभी 85वें स्थान पर है. देश में ब्रॉडबैंड की स्पीड 63.99 mbps रिकॉर्ड की गई है.

यहां मिलती है सबसे तेज इंटरनेट स्पीड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के चेन्नई शहर में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार यहां पर इंटरनेट की स्पीड 51.07 mbps रिकॉर्ड की गई है.

दूसरे स्थान पर बैंगलोर

वहीं दूसरे और तीसरे स्थान की बात करें तो 42.50 mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ बैंगलोर दूसरे स्थान पर है. इसके साथ ही हैदराबाद तीसरे स्थान पर है जहां पर इंटरनेट स्पीड 41.68 एमबीपीएस की है. इसके साथ ही देश की राजधानी की बात करें तो नई दिल्ली में इंटरनेट की स्पीड 32.39 एमबीपीएस मिलती है. दिल्ली इंटरनेट स्पीड के मामले में देश में 5वें स्थान पर है.

इस देश में मिलती है सबसे तेज इंटरनेट स्पीड

आपको बता दें कि दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड जर्सी देश में मिलती है. जर्सी फ्रांस और इंग्लैंड के बीच में एक द्वीप देश है. इस देश में इंटरनेट की स्पीड 264.52 एमबीपीएस है.

इसके अलावा लिकटेंस्टीन 246.76 एमबीपीएस के साथ दुनिया में इंटरनेट स्पीड के मामले में दूसरे स्थान पर है. वहीं तीसरे स्थान पर मकाओ है जहां पर 231.40 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलती है.

यह भी पढ़ें:

घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं BSNL का सिम, बेहद आसान है तरीका, जानें डिटेल्स

Source link