बजट रखें तैयार! इस दिन से शुरू होने वाली है Flipkart Big Billion Days Sale, मिलेंगे बंपर ऑफर्स

Flipkart Big Billion Days Sale 2024: अगर आप भी घर के लिए कोई नया सामान खरीदना चाहते हैं तो जल्द ही ऑनलाइन सेल आने वाली है जिसमें आपको कई सारे सामान बेहद ही सस्ती कीमत में मिल जाएंगे. दरअसल, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट बिग बिलियन डेज सेल इसी महीने शुरू होने वाली है. इस बात की जानकारी फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) की वेबसाइट से प्राप्त हुई है. माना जा रहा है कि फ्लिपकॉर्ट पर बिग बिलियन डेज सेल 2024 को 29 सितंबर से शुरू किया जा सकता है. इस सेल में आपको स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और अन्य डिवाइसों पर भी शानदार ऑफर देखने को मिल सकता है.

इस दिन से शुरू होगी सेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकॉर्ट बिग बिलियन डेज सेल 2024 (Flipkart Big Billion Days Sale 2024) 29 सितंबर से शुरू होने वाली है. हालांकि 29 सितंबर से यह प्लस मेंबर्स के लिए एक्सेसबल होगी. वहीं अन्य लोग इस सेल का लाभ 30 सितंबर से उठा सकेंगे. बताते चलें कि पिछली साल फ्लिपकॉर्ट बिग बिलियन डेज सेल अक्टूबर में शुरू हुई थी.

मिलेंगे शानदार ऑफर्स

इस सेल में आपको लैपटॉप, टीवी, स्मार्टवॉच के साथ-साथ कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भी शानदार डिस्काउंट मिल सकता है. वहीं इस सेल में आप एप्पल, सैमसंग और वनप्लस जैसे फोन्स को भी सस्ती कीमत में खरीद सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, फ्लिपकॉर्ट बिग बिलियन डेज सेल में लोगों को फ्लिपकॉर्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा लोगों को गिफ्ट कार्ड के जरिए 1 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल डेट आना बाकी है. आधिकारीक डेट की घोषणा के साथ ही फ्लिपकॉर्ट पर ऑफर्स की डिटेल्स भी सामने आ सकती है.

X पर पोस्ट हुया टीजर

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर फ्लिपकॉर्ट बिग बिलियन डेज सेल का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्ट में साफ दिख रहा है कि फ्लिपकॉर्ट बिग बिलियन डेज सेल सभी लोगों के लिए 30 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

19 हजार से भी सस्ते में iPhone 15 Plus खरीदने का मौका! इस कलर वेरिएंट पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट



Source link