टुनवाल ई-मोटर्स लिमिटेड का आईपीओ आज ओपन हो जाएगा.मौकॉब्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ 16 जुलाई को खुलेगा. Sahaj Solar IPO की लिस्टिंग 19 जुलाई को होगी.
नई दिल्ली. इस सप्ताह आईपीओ मार्केट में खूब हलचल रहने वाली है. 15 जुलाई से लेकर 20 जुलाई के बीच 4 आईपीओ खुल रहे हैं. इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है जबकि, 3 एसएमई आईपीओ हैं. इसके अलावा, सहज सोलर लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग (Sahaj Solar IPO Listing) भी इसी सप्ताह होगी.
इस सप्ताह का एकमात्र मेनबोर्ड आईपीओ 19 जुलाई को खुलेगा. यह आईपीओ है पशुओं के फूड्स के लिए विशेष प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सनस्टार लिमिटेड का. इस आईपीओ में निवेशक 23 जुलाई तक निवेश कर सकेंगे. कंपनी इस आईपीओ के जरिये 510.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ में 41,800,000 फ्रेश इश्यू जारी होंगे वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 1.19 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- शेयर है या नोट छापने की मशीन, ₹5 का शेयर ₹53 पर आ गया, एक साल में 1000 फीसदी रिटर्न
90-95 रुपये है प्राइस बैंड
सनस्टार के आईपीओ के प्राइस बैंड (Sanstar IPO price band) 90-95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. लॉट साइज 150 शेयरों का है. आईपीओ की अलॉटमेंट की तारीख (Sanstar Limited IPO Allottment Date) 24 जुलाई होगी वहीं इसकी लिस्टिंग डेट (Sanstar Limited IPO listing Date) 26 जुलाई 2024 होगी.
टुनवाल ई-मोटर्स आईपीओ
इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी- टुनवाल ई-मोटर्स लिमिटेड का आईपीओ आज ओपन हो जाएगा. 18 जुलाई तक यह खुला रहेगा. Tunwal E-Motors IPO के जरिये 33.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ का फिक्स्ड प्राइस 59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. IPO के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का है.
कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 16 जुलाई को ओपन होगा और 19 जुलाई को क्लोज हो जाएगा. कंपनी इस आईपीओ को जरिये 54.58 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कटारिया इंडस्ट्रीज के IPO का प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 1,200 शेयर हैं.
मौकॉब्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ
पुरुषों के लिए ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी मौकॉब्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए 16 जुलाई को ओपन होगा और 19 जुलाई को बंद हो जाएगा. कंपनी 25.95 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिये कुल 19.46 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू का प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है.
सहज सोलर में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका
Sahaj Solar IPO की लिस्टिंग 19 जुलाई 2024 को होगी. जिन निवेशकों को इसमें बोली लगानी है उनके लिए अभी एक दिन का वक्त और है. Sahaj Solar का आईपीओ 11 जुलाई को ओपन हुआ था और यह आज 15 जुलाई को ंद हो जाएगा.
Tags: Business news, IPO, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 07:40 IST