अप्रैल और मई में एफपीआई ने की थी बिकवाली. फरवरी व मार्च में खरीदे थे भारतीय शेयर. चालू महीने में फिर खरीदारी कर रहे हैं एफपीआई.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोटफोलियो निवेशकों का भरोसा दोबारा लौटा है. यही वजह है कि जून में अब तक विदेशी निवेशक शुद्ध रूप से 12,170 करोड़ रुपये लगा चुके हैं. पिछले महीने यानी मई में एफपीआई ने 25,586 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी. वहीं, अप्रैल में भी वे बिकवाल रहे थे. बाजार जानकारों का कहना है कि केंद्र में स्थिर सरकार और विकाषोन्मुखी बजट रहने की उम्मीद से एफपीआई भारतीय इक्विटी खरीद रहे हैं.
नीतिगत मोर्चे पर निरंतरता और सतत आर्थिक वृद्धि की उम्मीद की वजह से भी भारतीय शेयर बाजारों के प्रति विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार ताजा निवेश के बाद 2024 में एफपीआई की शेयरों से निकासी (21 जून तक) 11,194 करोड़ रुपये रही है. मोजोपीएमएस के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील दमानिया ने कहा कि वर्तमान में भारतीय शेयर बाजार के उच्च मूल्यांकन के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का प्रवाह प्रभावित रहेगा.
स्थिर सरकार का असर
फिडेलफोलियो के स्मॉलकेस प्रबंधक और संस्थापक किसलय उपाध्याय ने कहा, ‘‘हालांकि आम चुनाव के नतीजे एक तरह से आश्चर्यचकित करने वाले थे, लेकिन बाजार स्थिर सरकार के गठन का जश्न मना रहा है. मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इसके अलावा वृद्धि को समर्थन देने वाले बजट की उम्मीद से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार में 10,575 करोड़ रुपये डाले हैं.
अप्रैल में भी रहे थे बिकवाली
मई से पहले अप्रैल में भी एफपीआई बिकवाल रहे थे. मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में निरंतर वृद्धि की चिंताओं के बीच उन्होंने अप्रैल में शेयरों से 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाली थी. मार्च में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट किया था. जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे.
पिछले सप्ताह सेंसेक्स 217.13 अंक चढ़ा
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 217.13 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़ गया. सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से तीन के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,06,125.98 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे अधिक फायदा हुआ.
Tags: Business news, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 15:38 IST