Free Fire Booyah Pass Season 19: अगर आप फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो जानते होंगे कि इसकी डेवलपिंग कंपनी गरेना इस गेम में हर महीने की शुरुआत के साथ एक नया बूयाह पास ऑफर करती है. आपको बता दें कि भारत में फ्री फायर बैन कर दिया गया है, लेकिन फ्री फायर का एडवांस वर्ज़न फ्री फायर मैक्स को भारत में भी खेला जा सकता है.
इन दोनों की लगभग सभी इवेंट्स और एक्टिविटीज़ सेम होती हैं. आज 1 जुलाई 2024 है. इस नए महीने के साथ फ्री फायर मैक्स का सीज़न 19 भी आ चुका है. इस नए सीज़न के साथ इस गेम में बहुत सारे रिवॉर्ड्स जैसे स्किन्स, बंडल्स, डायमंड्स वाउचर्स आदि मिल सकते हैं.
Free Fire Max Booyah Pass Season 19
आपको बता दें कि इस बार फ्री फायर मैक्स के बूयाह सीज़न 19 का थीम लकी गूसी (Lucky Goosy) है. इस नए बूयाह सीज़न में इस नए थीम की वजह से गेमर्स को दो शानदार आउटफिट्स मिल सकते हैं, जिनके नाम Goosy Delight Bundle और Goosy Stroll Bundle है. आपको बता दें कि यह पास जुलाई के पूरे एक महीने तक लागू रहेगा.
इस दौरान गेमर्स को अपने मिशन्स को पूरा करके अपना लेवल बढ़ाना होगा और अपने रिवॉर्ड्स को क्लेम करना होगा. आइए हम आपको इस बूयाह सीज़न के बारे में कुछ और खास डिटेल्स बताते हैं.
Free Fire Max Booyah Pass July 2024 के प्राइमरी रिवॉर्ड्स
फ्री फायर मैक्स बूयाह पास सीज़न 19 की शुरुआत 1 जुलाई 2024 से हुई है और यह 31 जुलाई 2024 तक चलता रहेगा. जो गेमर्स इस बूयाह पास सीज़न 19 का फायदा उठाकर प्रीमियम रिवॉर्ड्स जीतना चाहते हैं, उन्हें डायमंड्स खर्च करने होंगे.
हमेशा की तरह गरेना ने इस बार भी बूयाह पास के दो पेड वर्ज़न को उपलब्ध कराया है. इनमें एक प्रीमियम है और दूसर प्रीमियम प्लस है. गेमर्स बूयाह पास प्रीमियम को 399 डायमंड्स खर्च करके अपग्रेड कर सकते हैं और बूयाह पास प्रीमियम प्लस के लिए गेमर्स को 899 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
फ्री रिवॉर्ड्स
बीपी लेवल 10: बैकपैक – गूफी गूसी (Backpack – Goofy Goosy)
बीपी लेवल 20: लकी गूसी बैनर (Lucky Goosy Banner)
बीपी लेवल 50: लकी गूसी अवतार (Lucky Goosy Avatar)
बीपी लेवल 70: गूसी शॉर्ट्स (Goosy Shorts)
बीपी लेवल 80: स्काईबोर्ड – स्पीडी गूसी (5x Gold Royale Vouchers)
बीपी लेवल 100: 5x गोल्ड रॉयल वाउचर
प्रीमियम रिवॉर्ड्स
BP लेवल 1: गूसी डिलाइट बंडल + M1873 – गूफी गूसी (30 दिन) + 4x बोनस इमोट स्लॉट + एलिमिनेशन अनाउंसमेंट आइकन + गोल्ड प्रोफाइल बैज
BP लेवल 10: बूयाह पास पेट चॉइस क्रेट + 1x मैजिक क्यूब फ्रैगमेंट
BP लेवल 20: एम्फीबियन – ग्रूवी गूसी + डबल EXP कार्ड (7 दिन)
BP लेवल 30: लूट बॉक्स – गूफी गूसी + सीक्रेट क्लू प्ले कार्ड (24 घंटे)
BP लेवल 40: ग्रेनेड – गूफी गूसी + डबल गोल्ड कार्ड (7 दिन)
BP लेवल 50: M1873 – गूफी गूसी + पॉकेट मार्केट प्ले कार्ड (24 घंटे)
BP लेवल 60: पारंग – गूफी गूसी + 1x क्यूब फ्रैगमेंट
BP लेवल 70: बैकपैक – ग्रूवी गूसी + 1x क्यूब फ्रैगमेंट
BP लेवल 90: द गूसी डांस (इमोट) + 50x गोल्ड
BP लेवल 100: गूसी स्ट्रोल बंडल + 1x क्यूब टुकड़ा + 20% छूट विशेषाधिकारBP लेवल 101 से आगे: BP S19 क्रेट