Free Fire Max डेली स्पेशल स्टोर, आज पाएं Astro Egghunter और Rookie Devil Bundle

Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज प्लेयर्स को ढेर सारे शानदार आइटम्स आधे दाम पर मिल रहे हैं. हां, बिल्कुल सही सुना आपने, Garena अपने फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को रोजाना 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर अलग-अलग कॉस्मेटिक आइटम्स खरीदने का मौका देता है. आज के दिन आप बंडल्स, इमोट्स और टोकन जैसे आइटम्स पा सकते हैं. इन पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं, आज क्या खास ऑफर है.

Free Fire MAX Daily Special

फ्री फायर मैक्स में हर दिन डेली स्पेशल के तहत कई आइटम्स पर डिस्काउंट मिलता है. हर रोज़ डिस्काउंट और कॉस्मेटिक आइटम्स की लिस्ट बदलती रहती है, इसीलिए प्लेयर्स के पास इन्हें खरीदने का सिर्फ एक ही दिन का मौका होता है. अगले दिन नए आइटम्स पर डिस्काउंट मिलने लगते हैं.

आज के ऑफर्स

आज आप 10 डायमंड्स की जगह सिर्फ 5 डायमंड्स में Rampage Hyperbook Token पा सकते हैं.

इसके अलावा, 599 डायमंड्स में आज Rookie Devil Bundle मिल रहा है, जिसमें 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है.

Astro Egghunter आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 449 डायमंड्स में मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत 899 डायमंड्स है.

Show off इमोट पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है. इसे आप आज सिर्फ 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं.

Challenger इमोट को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 99 डायमंड्स में ले सकते हैं.

Steel Cowboy (M24 + Mini Uzi) आज सिर्फ 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं.

सस्ते में ऐसे खरीदें आइटम्स

  • इन डिस्काउंटेड आइटम्स को खरीदने के लिए आपको गेम के स्टोर सेक्शन में जाना होगा. स्टोर सेक्शन आपको Free Fire MAX की लॉबी में लेफ्ट साइड में मिलेगा.
  • स्टोर के अंदर डेली स्पेशल का एक टैब होगा, उस पर क्लिक करें.
  • यहां आपको सारे आइटम्स और उन पर मिल रहे डिस्काउंट दिखेंगे.
  • अब बस, आपको Purchase बटन पर क्लिक करना है और डिस्काउंट वाले आइटम्स को खरीदना है.
  • इस तरीके से आप अपनी जरूरत के मुताबिक कई सारे आइटम्स सस्ते में ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

iQOO 13 से लेकर Vivo X200 सीरीज तक, दिसंबर 2024 में लॉन्च होंगे ये 5 धांसू फोन

Source link

Leave a Comment