Free Fire Max: बरमूडा मैप के 3 खतरनाक लोकेशन्स, भूलकर भी ना करें लैंड

Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए इस गेम में जीतने के लिए कई खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है. गेमर्स अपने आपको इस गेम का मास्टर बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन अगर आप एक नए गेमर हैं, तो आपको कुछ अतिरिक्त बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. ऐसे ही एक खास बात की चर्चा हम अपने इस आर्टिकल में करने वाले हैं.

फ्री फायर मैक्स की खतरनाक लोकेशन

फ्री फायर मैक्स में कई मैप मौजूद हैं, जिनपर गेमर्स लैंड करके अंत तक सर्वाइव करने की कोशिश करते हैं. इनमें सबसे लोकप्रिय मैप का नाम बरमूडा है, जिसमें ज्यादातर गेमर्स गेम खेलते हैं. नए गेमर्स को भी इस मैप पर लैंड करने और गेम खेलने का मौका मिलता है. ऐसे में गेमर्स को मैप की हर लोकेशन को समझना, वहां की स्थिति को जानना भी बहुत जरूरी होता है.

अगर आप एक नए गेमर हैं और आपने बरमूडा मैप की किसी हॉट स्पॉट लोकेशन पर लैंड कर लिया तो आप जीतने की उम्मीद तो छोड़िए गेम में चंद मिनट भी सर्वाइव नहीं कर पाएंगे. दरअसल, मैप के हॉट-स्पॉट लोकेशन्स पर बहुत सारे प्रो गेमर्स यानी तेज-तर्रार और अनुभवी गेमर्स और उनकी टीम लैंड करती हैं, जिनमें धमाकेदार फाइट देखने को मिलती है.

ऐसे में अगर बतौर नए गेमर आप उस लोकेशन पर लैंड करेंगे तो वो तेज-तर्रार गेमर्स आपको कुछ मिनट भी टिकने नहीं देंगे. लिहाजा, खासतौर पर नए गेमर्स को इस मैप की संवेदनशील लोकेशन से दूर रहना चाहिए. आइए हम आपको ऐसे ही तीन लोकेशन के बारे में बताते हैं.

क्लॉक टॉवर

यह बरमूडा मैप की एक अति लोकप्रिय लोकेशन है. यह ऊपर से देखने में भी काफी अच्छी लगती है. जब आपकी फ्लाइट इसके ऊपर से गुजर रही होगी तो आपका भी मन करेगा कि इसी लोकेशन पर लैंड करते हैं, लेकिन आप ऐसा बिल्कुल मत कीजिएगा.

इस लोकेशन पर फ्री फायर मैक्स के ज्यादातर अनुभवी गेमर्स और उनकी टीम उतरती है, जो कई आधुनिक हथियारों से लैस होते हैं. उनके लिए नए गेमर को निपटाना चुटकी का काम है. लिहाजा, आप क्लॉक टॉवर पर लैंड करने से बचें.

बीमाशक्ति स्ट्रिप

यह लोकेशन बरमूडा मैप के बिल्कुल बीचों-बीच में मौजूद है. इस लोकेशन पर गेमर्स को काफी अच्छी-खासी लूट मिलती है. लूट का मतलब होता है कि गेमर्स को इस जगह पर आसानी से बहुत सारे गेमिंग आइटम्स और लड़ाई लड़ने के लिए जरूरी सामान मिल जाते हैं.

इस कारण बहुत सारे गेमर्स इस लोकेशन पर लैंड करते हैं, लेकिन अगर आप बतौर नए गेमर इस लोकेशन पर लैंड करेंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि गोली किधर से आकर लग गई. ऐसे में अगर आप एक नए गेमर हैं, तो इस लोकेशन पर लैंड करने का रिस्क मत उठाएं. 

लूट की जगहों से बचें

ऊपर बताई गई लोकेशन के साथ-साथ आप हर उस लोकेशन पर लैंड करने से बचें, जहां ज्यादा लूट होते हैं. ज्यादातर गेमर्स लैंड करते ही हथियार जमा करने के लिए लूट वाली लोकेशन पर लैंड करते हैं, लेकिन आप ऐसी लोकेशन पर लैंड ना करें. नए गेमर्स को हथियार जमा करने से पहले कुछ देर गेम में सर्वाइव करने के बारे में सोचना चाहिए.

इस कारण उन्हें किसी ऐसी या बरमूडा मैप के अंतिम छोर पर लैंड करना चाहिए. वहां आपको हथियार जमा करने में दिक्कत होगी, आपको हथियार ढूंढने के लिए काफी दूर दौड़ना होगा, लेकिन आपके आसपास ज्यादा दुश्मन नहीं होंगे. आमतौर पर ऐसी खाली लोकेशन पर एक-दो दुश्मन होते हैं, जिनसे निपटना आसान होता है.

यह भी पढ़ें:

Free Fire Max में चल रहा Splash The Beat इवेंट, इन 10 शानदार रिवॉर्ड्स को पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Source link