Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को हमेशा नए इवेंट्स का इंतजार रहता है. फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स को डेवलप करने वाली कंपनी गरेना निरंतर अंतराल पर नए इवेंट्स का आयोजन करती रहती है. इन इवेंट्स के जरिए गेमर्स बहुत तरह के शानदार रिवॉर्ड्स पा सकते हैं.
फ्री फायर मैक्स का खास इवेंट
फ्री फायर मैक्स में हर महीने एक इवो वॉल्ट इवेंट (Evo Vault Event) का आयोजन किया जाता है. इस इवेंट में हर महीने अलग-अलग तरह की गन स्किन्स को एड किया जाता है. अगस्त 2024 का वॉल्ट इवेंट शुरू हो चुका है और अब यह एक बार फिर फ्री फायर मैक्स खेलने वालों के बीच एक बड़ी चर्चा का विषय बनने वाला है.
इस बार भी इस इवेंट में बहुत सारे नए गन स्किन्स को शामिल किया गया है. आइए हम आपको इस आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स के इस मंथली इवेंट के बारे में बताते हैं.
इस इवेंट की खास बात है कि गरेना इस इवेंट की शुरुआत हर महीने के पहले हफ्ते में करता है, जो महीने की आखिरी तारीख तक चलता है. ठीक उसी तरह इस महीने का इवो वॉल्ट इवेंट भी 31 अगस्त 2024 तक चलने वाला है. इसका मतलब है कि गेमर्स के पास इस इवेंट के जरिए शानदार गन स्किन्स को पाने का भरपूर समय और मौका होता है.
रिवॉर्ड्स की लिस्ट
Parafal – Lore Cyclone skin
M1887 – Sterling Conqueror skin
UMP – Booyah Day skin
Famas – Demonic Grin skin
Lore Cyclone (Parafal) Token Crate
Sterling Conqueror (M1887) Token Crate
Booyah Day 2021 (UMP) Token Crate
Demonic Grin (Famas) Token Crate
Gold Royal Vouchers
Luck Royal Vouchers
Armor Crate
Bonfire
Pocket Market
इन रिवॉर्ड्स को कैसे पाएं?
इस इवेंट के बारे में बात करें तो इसके जरिए इन गन स्किन्स को मुफ्त में रिवॉर्ड के तौर पर पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना पड़ता है और अगर किस्मत अच्छी रही तो उन्हें इन लेजेंड्री गन स्किन्स के रिवॉर्ड्स मिलते हैं.
इस इवेंट में एक स्पिन करने की कीमत 20 डायमंड्स है और अगर आप 20+1 स्पिन का बैक लेंगे तो आपको 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
यह भी पढ़ें:
BSNLके बारे में टेलीकॉम मिनिस्टर ने बताई ‘राज की बात’, पीएम मोदी ने लिया था बड़ा फैसला