21 सितंबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स! रिवॉर्ड्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Free Fire Redeem Code: गरेना के द्वारा बनाया गया गेम फ्री फायर मैक्स दुनिया के सबसे शानदार बैटल रोयाल गेम्स में से एक है. खासतौर पर भारत में यह गेम काफी लोकप्रिय है, क्योंकि यह एक कम रैम और स्टोरेज या कम पॉवर वाले प्रोसेसर में भी अच्छे और एडवांस ग्राफिक्स के साथ चल जाता है, जबकि बीजीएमआई, सीओडी मोबाइल जैसे अन्य बैटल रोयाल गेम्स के लिए गेमर्स को एक अच्छा मोबाइल जरूरी होता है.

21 सितंबर 2024 के रिडीम कोड

इसके अलावा इस गेम की दूसरी सबसे खास बात इसमें मिलने वाले कई खास और आकर्षक गेमिंग आइटम्स हैं, जिसे देखकर गेमर्स इस गेम के प्रति काफी आकर्षित होते हैं. इसमें कैरेक्टर्स, पेट, इमोट, बंडल्स, राइफल्स, गन स्किन्स, समेत कई खास गेमिंग आइटम्स मौजूद होते हैं, जिससे गेमर्स का एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाता है.

हालांकि, फ्री फायर मैक्स खेलने वाले सभी गेमर्स इस शानदार गेमिंग एक्सपीसियंस का मजा नहीं ले पाते हैं, क्योंकि इन गेमिंग आइटम्स को खरीदने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, जो इस गेम की इन-गेम करंसी होती है. इस करंसी को पाने के लिए भी गेमर्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं और भारत के ज्यादातर गेमर्स किसी गेम के लिए असली पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं. 

100% Active Redeem Codes

B6IY-CTNH-4PV3

E7BQ-H9M4-K6L8

R4KT-5BP2-HDS8

F3GH-8J5K-6YHT

VBCR-JSIB-4F5G

M7VK-SIE2-5D36

Q4RF-VB2H-J3KT

Z1XS-C2VD-B3FS

J6TG-BRFE-4C5V

K6YH-NBGV-FDER

W3SD-B4RF-5TGH

P9O8-I7UY-6T5R

L3KI-8JU7-HY6T

X1C2-V3B4-5N6M

T2G3-V4E5-T6Y7

U7HV-C6XT-Z5WR

G5F4-D3S2-A1D2

इसी कारण से गरेना ने ऐसे गेमर्स के लिए रिडीम कोड की इंतजाम किया है. रिडीम कोड के जरिए गेमर्स को बिना किसी खर्च के इस गेम के एक्सक्लूसिव गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज यानी 21 सितंबर 2024 के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं.

इन कोड्स को रिडीम कैसे करें

  • इसके लिए गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स के रिडिम्प्शन वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद गेमर्स को अपने गेमिंग अकाउंड की आईडी में लॉग-इन करना होगा.
  • इतना करने के बाद गेमर्स को सामने आए बॉक्स में ऊपर बताए गए कोड्स को एक-एक कर कॉपी-पेस्ट करना होगा.
  • अंत में गेमर्स को रिडीम या कंफर्म का बटन क्लिक करना होगा.

इस बात का रखें ख्याल

इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद गेमर्स की स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा. इस नोटिफिकेशन के आने के बाद गेमर्स के गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में रिवॉर्ड के रूप में एक नया गेमिंग आइटम जमा करा दिया जाएगा.

हालांकि, अगर आपकी स्क्रीन पर अगर एरर का नोटिफिकेशन आए तो समझ जाएं कि उस कोड की वैधता खत्म हो चुकी है और अब उस कोड से कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की जिम्मेदारी या गारंटी नहीं लेंगे.

यह भी पढ़ें:

Black Myth: Wukong: चीन के इस गेम ने दुनियाभर में क्यों मचाई खलबली? भारत से कैसे जुड़ा है कनेक्शन

Source link