26 सितंबर 2024 के पक्के रिडीम कोड्स! ऐसे मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

Free Fire Redeem Code: फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को हर रोज नए रिडीम कोड का इंतजार रहता है क्योंकि कोड के जरिए उन्हें मुफ्त में कई एक्सक्लूसिव गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं. दरअसल, फ्री फायर मैक्स एक बैटल रोयाल गेम है. इस गेम में बहुत सारे आकर्षक गेमिंग आइटम्म होते हैं, जैसे कैरेक्टर, पेट, इमोट, बंडल, ग्लू वॉल्स आदि. इन आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, जो कि इस गेम की इन-गेम करंसी होती है. 

26 सितंबर 2024 के रिडीम कोड

उस करंसी को पाने के लिए भी गेमर्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं और ज्यादातर गेमर्स गेम के लिए असली पैसे खर्च करने से बचते हैं. ऐसे में उन्हें गरेना द्वारा रिलीज किए जाने वाले रिडीम कोड्स का इंतजार रहता है. 

रिडीम कोड के जरिए गेमर्स बेहद आसानी से कोई भी गेमिंग आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं. रिडीम कोड के जरिए गेमिंग आइटम्स पाने के लिए गेमर्स को पहले तो गरेना के द्वारा रिलीज गए कोड्स को ढूंढना होता है और उसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है. 

100% Active Redeem Codes

FFB2-GH3K-JL56

FFK7-XC8P-0N3M

FFQ1-SW9D-VR3T

FF5B-6YUH-BVF3

FF7T-RD2S-QA9F

FF8H-G3JK-5L0P

FFR3-GT5Y-JH76

FF2B-3GHJ-5TRE

FF9C-X7S2-W1ER

FF5T-GB9V-4C3X

FF6Y-H3BF-D7VT

FF3G-4HJU-87TG

FF2V-C3DE-NRF5

FF0M-K9UJ-8I7Y

FFGT-BN5K-OI8U

FFR4-G3HM-5YJN

FF1V-2CB3-4ERT

इन कोड्स को रिडीम कैसे करें?

  • फ्री फायर मैक्स की रिडिम्प्शन वेबसाइट पर जाएं.
  • अपनी आईडी में लॉग-इन करें.
  • ऊपर बताए गए कोड्स को सामने आए बॉक्स में एक-एक कर डालें.
  • अंत में, कंफर्म या रिडीम के बटन पर क्लिक करें.

इस बात का रखें ख्याल

इतना करने के बाद आपके पास सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा और उसके 24 घंटे के भीतर एक नया गेमिंग आइटम गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में जमा कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर आपकी स्क्रीन पर एरर का नोटिफिकेशन आए तो समझ जाएं कि उस कोड की वैधता खत्म हो चुकी है और अब उससे कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

Free Fire MAX: Unicyclist और Signal Emote Royale कैसे पाएं, जानें पूरी डिटेल्स

Source link