अकेलापन भगाएगा ‘Friend’, आपकी हर परेशानी को करेगा दूर, जानें कैसा काम करता है ये AI गैजेट?

Friend AI Features: कई बार लोग ऐसे दोस्त या साथी की तलाश करते हैं, जिनसे वह बातचीत कर सकें. लेकिन अब इसका हल भी निकाल लिया गया है. दरअसल, Friend इस समय काफी चर्चा में है, जो असल में एक AI Necklace है. दिखने में ये ज्वेलरी की तरह है, लेकिन इस फीचर्स काफी कमाल के हैं. इसे आप गले में नेकलेस की तरफ पहन सकते हैं. इतना ही नहीं, इस शर्ट की पॉकेट के आसपास भी लगा सकते हैं. इस यूज करना काफी आसान बताया जा रहा है.

यह एक स्लीक, मॉडर्न और इंटेलीजेंट प्रोडक्ट है. ये हमेशा आपके साथ रहेगा और मेंटली सुकून भी देगा. आप इसे स्मार्ट एसेसरीज की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 99 अमेरिकी डॉलर है. 

जानें Friend AI के फीचर्स 

Friend AI डिवाइस में इनबिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है, जो आपकी बात को रिकॉर्ड करेगा. इसके बाद यह टेक्स्ट के जरिए आपसे बाद करेगा. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप Friend App का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Harvard ड्रॉपआउट ने किया तैयार 

इस प्रोडक्ट को Avi Schiffmann ने तैयार किया है, जो  Harvard ड्रॉपआउट है. यह AI आपके लिए बेहतर तरीके से काम कर सकता है. 

दोस्त की तरह करेगा सपोर्ट

बता दें कि Friend लोगों को एक दोस्त की तरह सपोर्ट करता है. हालांकि, ये आपके लिए कितना कारगर होगा ये इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलेगा.

कैसे करें यूज?

दिखने में यह डिवाइस काफी छोटा है और आप इसे गले में नेकलेस के रूप में पहन सकते हैं. इतना ही नहीं आप इसे शर्ट की पॉकेट में भी रख सकते हैं. लेकिन इससे पहले ये देख लें कि ये सही से काम कर रहा है या नहीं. 

ये भी पढ़ें-

अब सेमीकंडक्टर चिप के लिए नहीं फैलाने पड़ेंगे हाथ, TATA के इस प्लान से चीन-अमेरिका के छूटे पसीने!

Source link