IGIA: शुरू हुई FTI की सुविधा, HM ने किया उद्घाटन, इन यात्रियों को मिलेगा लाभ

Delhi Airport: भारत सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना फास्‍ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्‍टेड ट्रैवलर प्रोग्राम की शुरूआत दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से हो गई है. इस सुविधा का उद्घाटन आज गृहमंत्री अमित शाह ने आईजीआई एयरपोर्ट पर आयोजित एक समारोह के दौरान किया है. इस सुविधा की शुरूआत के साथ आईजीआई एयरपोर्ट एफटीआई यानी फास्‍ट ट्रैक इमीग्रेशन की सुविधा वाला देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है. एफटीआई आने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट से विदेश जाने वाले यात्रियों को अब इमीग्रेशन काउंटरों पर लगने वाली लंबी लाइनों से मुक्ति मिल जाएगी. 

दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट पर एफटीआई यानी यानी फास्‍ट ट्रैक इमीग्रेशन की सुविधा आने के बाद विदेश जाने वाली यात्रियों को अब इमीग्रेशन ब्‍यूरो के काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा. वे अब एफटीआई के जरिए अपनी इमीग्रेशन जांच की प्रक्रिया पूरी कर प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक के लिए आगे बढ़ सकेंगे. यहां आपको बता दें कि फिलहाल एफटीआई की यह सुविधा रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों और विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों को ही मिल सकेगी.    

एफटीआई के लिए कैसे होगा रजिस्‍ट्रेशन
फास्‍ट ट्रैक इमीग्रेशन की सुविधा हासिल करने के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. यदि आप भी इस सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्‍टेप को फॉलो कर आप भी अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. 

  1. एफटीआई की सुविधा के लिए पहले आपको सरकारी वेबसाइट www.ftittp.mha.gov.in पर जाना होगा. 
  2. वेबसाइट में नाम, जम्‍नतिथि, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट नंबर सहित मांगी गई तमाम जानकारियों को उपलब्‍ध कराना होगा. 
  3. आपके द्वारा उपलब्‍ध कराई गई जानकारियों को ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन द्वारा वैरिफाई किया जाएगा. 
  4. वैरिफिकेशन के बाद एसएमएस या ईमेल के जरिए आपको बायोमेट्रिक की अगली प्रक्रिया के लिए सूचित किया जाएगा. 
  5. बायोमेट्रिक की प्रक्रिया के लिए आपको फॉनर्स रीजनल रजिस्‍ट्रेशन ऑफिस (एफआरआरओ) या दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बनाए गए डेडिकेटेड काउंटर्स पर जाना होगा. 

बायोमेट्रिक की प्रक्रिया पूरी होते ही आप फास्‍ट ट्रैक इमिग्रेशन (एफटीआई) की सुविधा का लाभ लेने के लिए अधिकृत हो जाएंगे. इसके बाद, आप विदेश जाते और वहां से आते समय बिना किसी दिक्‍कत के स्‍वत: इमिग्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. 

एयरपोर्ट पर कैसे पूरी होगी एफटीआई की प्रक्रिया
आपने एफटीआई सुविधा का रजिस्‍ट्रेशन करवा लिया है तो आन नीचे बताई गई प्रक्रिया की मदद से अपनी अपनी इमिग्रेशन जांच की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. 

  1. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आपको पहले की तरह अपना एयरलाइंस काउंटर पर जानकार चेकइन कराना होगा. एयरलाइंस काउंटर पर मौजूद आपके वीजा का वैरिफिकेशन करने के बाद आपको बोर्डिंग पास जारी करेगा. 
  2. बोर्डिंग पास मिलने के बाद आपको डेडिकेटेउ एफटीआई-टीटीपी ई-गेट पर जाना होगा. यहां पर आपको अपना पासपोर्ट और बोर्डिंग पास स्‍कैन करना होगा. पासपोर्ट और बोर्डिंग पास वैरिफाई होते ही सामने लगा पहला ई-गेट खुल जाएगा. 
  3. पहले ई-गेट से निकलने के बाद आपको दूसरे ई-गेट पर पहुंचना होगा. इस ई-गेट पर आपका चेहरा स्‍कैन किया जाएगा. चेहरा वैरिफाई होते ही ई-गेट खुल जाएगा. इसके बाद, आप अपनी सुरक्षा जांच के लिए आगे बढ़ सकते हैं. 

डायल के प्रवक्‍ता के अनुसार, डिपार्चर की तरह अराइवल में भी इसी तरह भारतीय पासपोर्ट धारक फास्‍ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्‍टेड ट्रैवलर प्रोग्राम का लाभ ले सकेंगे.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Delhi airport, IGI airport

Source link