सरकार की छप्परफाड़ कमाई, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21% बढ़ा, सरकारी खजाने में आए ₹4.62 लाख करोड़

नई दिल्ली. मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. चालू वित्त वर्ष सरकारी खजाने के लिए बेहतर साबित हो रहा है. सरकार की टैक्स से आय लगातार बढ़ रही है. नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collections) चालू वित्त वर्ष में अब तक 21 फीसदी बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये हो गया. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने मंगलवार (18 जून) को यह जानकारी दी.

इसमें एडवांस टैक्स कलेक्शन में हुई बढ़ोतरी का विशेष योगदान रहा. एडवांस टैक्स की पहली किस्त 15 जून को देय थी. यह कलेक्शन 27.34 फीसदी बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये रहा है. इसमें 1.14 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट इनकम टैक्स (CIT) और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) और 34,470 करोड़ रुपये का और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) शामिल है.



Source link