नई दिल्ली. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के हिसाब से 8 वर्षों तक अपने पद पर बने रहेंगे और उसके बाद रिटायरमेंट ले लें. फिलहाल उनकी आयु 62 वर्ष है. अडानी ने ब्लूमबर्ग न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह 70 साल की आयु में रिटायर होंगे और 2030 के दशक की शुरुआत में अपना पूरा काम अपने बेटों और उनके चचेरे भाइयों को सौंप देंगे.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में इस साक्षात्कार में गौतम अडानी ने कारोबार की स्थिरता के लिए उत्तराधिकार की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “मैंने दूसरी पीढ़ी के लिए विकल्प छोड़ा है, क्योंकि परिवर्तन को ऑर्गेनिक, ग्रेजुएल और बहुत सिस्टेमेटिक होना चाहिए.”
कौन संभालेगा ग्रुप की सत्ता
बताय गया है कि अडानी के सेवानिवृत्त होने पर उनके चार उत्तराधिकारी – बेटे करण और जीत, और उनके चचेरे भाई प्रणव और सागर – परिवार ट्रस्ट के समान लाभार्थी बन जाएंगे. रॉयटर्स की रिपोर्ट में ब्लूमबर्ग को जानकारी देने वाले सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी के हस्तांतरण को नियंत्रित करने के लिए एक गोपनीय समझौता किया जाएगा.
अलग-अलग साक्षात्कारों में अडानी के बच्चों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि जब गौतम अडानी पीछे हट जाएंगे, तब संकट या प्रमुख रणनीतिक निर्णय के मामले में भी संयुक्त निर्णय-निर्धारण जारी रहेगा.
अभी क्या है स्थिति
अडानी समूह की वेबसाइट के अनुसार, गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी, अडानी पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनके छोटे बेटे जीत अडानी, अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं. प्रणव अडानी, अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं, और सागर अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि प्रणव और करण सबसे अधिक संभावित उम्मीदवार हैं, जो गौतम अडानी के बाद अध्यक्ष का पद संभालेंगे.
यह रिपोर्ट उस समय आई है जब अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी समूह की प्रमुख फर्म ने अपनी पहली तिमाही का लाभ दोगुना से अधिक देखा है, जो रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश बढ़ाकर नए एनर्जी बिजनेस के विस्तार को लेकर हुआ है.
गौतम अडानी के बारे में अतिरिक्त जानकारी
गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. वे एक प्रमुख भारतीय उद्योगपति हैं. उन्होंने 1988 में अडानी एंटरप्राइजेज की स्थापना की, जो आज अडानी समूह की प्रमुख कंपनी है. अडानी समूह बंदरगाहों, ऊर्जा, कृषि, रसद और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाल एक मल्टीनेशनल ग्रुप है. गौतम अडानी की गिनती दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में होती है, और वे भारतीय व्यापारिक क्षेत्र में अपने योगदान और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत, समर्पण और दूरदर्शिता को दिया है.
Tags: Adani Group, Gautam Adani
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 10:37 IST