RRTS रैपिड रेल स्‍टेशन हो रहे हैं तैयार, फोटो देखकर दीवाने हो जाएंगे

गाजियाबाद. आरआरटीएस रैपिड रेल कॉरिडोर के अंडरग्राउंड स्‍टेशन तैयार हो रहे हैं. अभी इन सभी स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार बनाए जा रहे हैं, साथ ही फिनिशिंग का कार्य भी प्रगति पर है. मेरठ में तीन अंडरग्राउंड स्टेशन के साथ लगभग 5 किलोमीटर लंबे इस अंडरग्राउंड सेक्शन पर फिलहाल ट्रैक बिछाने की गतिविधियां चल रही हैं. फोटो देखकर आप भी दीवाने हेा जाएंगे.

एनसीआरटीसी के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्‍स के अनुसार दिल्‍ली-मेरठ में आरआरटीएस कॉरिडोर के तहत तीन अंडरग्राउंड स्टेशन मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल तैयार किए जा रहे हैं. इन अंडरग्राउंड स्टेशनों में मेरठ सेंट्रल और भैंसाली मेट्रो स्टेशन होंगे, जबकि बेगमपुल आरआरटीएस और मेट्रो दोनों सेवाए प्रदान करेगा. मेरठ में दिल्ली रोड पर ब्रह्मपुरी मेट्रो स्टेशन के बाद रामलीला मैदान (मारूति शोरूम) से बेगमपुल स्टेशन के बाद टैंक चौराहे (एमईएस रैंप) तक भूमिगत सुरंग बनाई गई है.

कुछ इस तरह दिखेगा स्‍टेशन.

मेरठ सेंट्रल पहला स्‍टेशन

दिल्ली की तरफ से आते समय मेरठ में पहला अंडरग्राउंड स्टेशन मेरठ सेंट्रल है. ये स्टेशन आकार ले चुका है. इस स्टेशन पर आइलैंड टाइप का प्लेटफॉर्म होगा, जिसके दोनों ओर चार ट्रैक बनाए जा रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्टेशन पर 2 प्रवेश/निकास द्वार बनाए जा रहे हैं. इनमें से एक की रूफ (छत) भी लगभग तैयार हो गई है जबकि दूसरे पर काम जारी है.

rrts under ground station1 2024 07 69247063b1662550a77c16e6b93b1e90

जल्‍द तैयार हो जाएंगे स्‍टेशन.

भीड़-भाड़ वाला भैंसाली स्‍टेशन भी तैयार

मेरठ सेंट्रल के बाद अगला स्टेशन भैंसाली है. ये इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है, जहां दिल्ली, गाजियाबाद के अलावा हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत आदि के लिए बस सेवा उपलब्ध है. यात्रियों की सहूलियत के लिए इस स्टेशन पर 3 प्रवेश/निकास द्वार बनाए जा रहे हैं. इस स्टेशन पर भी 4 ट्रैक बनाए गए हैं. फिनिशिंग आदि का कार्य प्रगति पर है.

rrts under ground station3 2024 07 00b473c4b72d9b4fe726ecaed64eea9f

यहां ट्रैक भी तैयार हो चुके हैं.

बेगमपुल में चार प्रवेश और निकास गेट

बेगमपुल मेरठ में नमो भारत ट्रेन का एकमात्र अंडरग्राउंड स्टेशन है. यह मेरठ का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड स्टेशन और दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का सबसे गहरा स्टेशन है. बेगमपुल स्टेशन पर टनल का काम पहले ही पूर्ण हो चुका है. मेरठ का बड़ा व्यापारिक केंद्र होने के कारण लोगों की सुविधा के लिए इस स्टेशन पर चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं. स्टेशन के भीतर ऐस्‍क्‍लेटर भी लगभग तैयार हैं और लिफ्ट के लिए काम जारी है.

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रत्येक स्टेशन पर ऐसी लिफ्ट बनाई गई है, जिनका आकार बड़ा है ताकि मेडिकल सबंधी सहायता के लिए जरूरत पड़ने पर इसमें व्हीलचेयर के साथ साथ स्ट्रेचर आदि भी ले जाया जा सके.

Tags: AC Trains, Ghaziabad News, Meerut news

Source link