Share Market Outlook: इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर मार्केट का मिजाज, निवेशक कहां रखें नजर, जानिए एक्सपर्ट की राय

नई दिल्ली. बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में रौनक रही. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 963.87 अंक या 1.21 फीसदी चढ़ गया जबकि एनएसई का निफ्टी 313.25 अंक या 1.30 फीसदी चढ़ गया. वहीं, शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह ग्लोबल ट्रेंड्स और फॉरेन इन्वेस्टर्स की गतिविधियों से तय होंगी.

इसके अलावा सप्ताह के दौरान टीसीएस (TCS) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL) के पहली तिमाही के नतीजे भी आने हैं, जो बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले सप्ताह की रिकॉर्ड तेजी के बाद स्थानीय बाजारों में कुछ नरमी दिख सकती है.

ये डेटा तय करेंगे बाजार की दिशा
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर कंपनियों का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों का सत्र इस सप्ताह शुरू हो रहा है. 11 जुलाई को टीसीएस और 12 जुलाई को एचसीएल टेक्नोलॉजीज के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा सरकार 23 जुलाई को 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. शेयर बाजार के लिए यह एक प्रमुख घटनाक्रम होगा. बाजार को उम्मीद है कि सरकार बजट में वृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों की घोषणा करेगी. साथ ही मानसून की प्रगति पर भी सभी की निगाहें रहेंगी.’’ गौड़ ने कहा कि इसके अलावा घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी. साथ ही कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी.

इन फैक्टर्स पर रहेगी नजर
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘बाजार का आउटलुक प्रमुख घरेलू और वैश्विक इकोनॉमिक डेटा से तय होगा. भारत के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई के डेटा, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के डेटा, फेडरल रिजर्व प्रमुख का संबोधन, ब्रिटेन के जीडीपी के डेटा, अमेरिका के उपभोक्ता महंगाई और बेरोजगारी दावे के डेटा बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे.

बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रहा है बाजार
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘कंपनियों के तिमाही नतीजों का सत्र शुरू हो रहा है. आईटी सेक्टर की दिग्गज टीसीएस से इसकी शुरुआत हो रही है. बाजार बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रहा है.’’

भारत, अमेरिका और चीन के महंगाई के डेटा पर भी रहेगी नजर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘इस सप्ताह पहली तिमाही के नतीजों की वजह से हम शेयर और क्षेत्र विशिष्ट गतिविधियां देखेंगे. इसके अलावा निवेशकों की निगाह भारत, अमेरिका और चीन के महंगाई के डेटा पर भी रहेगी.’’

कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी दिशा
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा कि आगे चलकर बाजार की दिशा काफी हद तक कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी.

Tags: Share market, Stock market

Source link