Share Market Outlook: ये डेटा तय करेंगे बाजार की दिशा, आप भी रखें नजर, मुनाफा पाने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली. बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में रौनक रही. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 217.13 अंक या 0.28 फीसदी चढ़ गया जबकि एनएसई का निफ्टी 35.5 अंक या 0.15 फीसदी चढ़ गया. मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के निपटान की वजह से इस सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. एनालिस्ट्स के मुताबिक, इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी. इसके अलावा, मानसून की प्रगति और ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम भी सप्ताह के दौरान निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेंगे.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘इस सप्ताह, बजट से जुड़ी चर्चाओं के बीच क्षेत्र विशेष गतिविधियों की उम्मीद है. मानसून की प्रगति पर सभी की निगाह रहेगी. निकट अवधि में इससे निवेशकों की धारणा पर असर पड़ सकता है.’’ उन्होंने कहा कि निवेशक ओवरऑल सेंटीमेंट का आकलन करने के लिए एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लोज के साथ-साथ क्रूड ऑयल की कीमतों पर भी नजदीकी नजर रखेंगे. ग्लोबल फ्रंट पर अमेरिकी जीडीपी जैसे इकोनॉमिक डेटा 27 जून को जारी किए जाएंगे.

बाजार में रह सकता है उतार-चढ़ाव: रेलिगेयर ब्रोकिंग
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘बजट से संबंधित घटनाक्रम और ग्लोबल मार्केट के इंडिकेटर, विशेष रूप से अमेरिकी बाजार से संकेतों पर निवेशकों का ध्यान रहेगा.’’ उन्होंने कहा कि जून माह के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है.

बाजार के स्थिर रहने रहने की संभावना: मोतीलाल ओसवाल
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च के हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर बाजार के स्थिर रहने रहने की संभावना है. बजट से संबंधित क्षेत्रों में भी सक्रियता बनी रह सकती है.’’

मानसून की आगे की प्रगति पर रहेगी नजर
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च के हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि मार्केट पार्टिसिपेंट की नजर मानसून की आगे की प्रगति पर रहेगी. चौहान ने कहा, “धीरे-धीरे बजट और कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों पर ध्यान फोकस किया जाएगा.”

Tags: Share market, Stock market

Source link