Jaipur Gold Silver Price: धड़ाम हुए सोना चांदी के भाव, आज धनतेरस पर कीजिए जमकर खरीदारी, जानिए लेटेस्ट रेट

जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. दोनों कीमती धातुएं अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गई है. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में इनकी रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 29 अक्टूबर को फिर सोना चांदी के दाम स्थिर है. जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में सोने और चांदी के भावों में गिरावट दर्ज की गई है.

आपको बता दें कि इससे पहले सोना और चांदी के भाव स्थिर थे. आज शुद्ध सोने के भाव 300 रुपए गिरे है, अब इसके भाव 80,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. वहीं, जेवराती सोने के भावों में भी 150 रुपए की गिरावट आई है, अब इसके भाव 75,550 रुपए प्रति दस ग्राम है. इधर, चांदी के भावों में लगातार बढ़ोतरी के बाद आज इसके भावों पर ब्रेक लगा है. आज इसके भाव कम हुए हैं. आज चांदी के भावों में 1000 रुपए की गिरावट आई है, इसके भाव आज 99,000 रुपए प्रति किलो स्थिर है.

18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक 
त्योहारी सीजन की मांग के बीच सोना चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इस कारण अब हल्के वजन के गहने अधिक बिक रहे है. बाजारों में अभी 18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि बढ़ते भाव के कारण अभी तक ग्राहक हल्के वजन वाले गहनों को अधिक खरीद रहे हैं. वे डिजाइनिंग गहनों को न खरीद कर केवल सस्ते गहने अधिक पसंद कर रहे हैं.

तेज होंगे सोना चांदी के भाव 
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि  पिछले कुछ वर्षों में लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करके इस साल सोना घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस साल में अब तक सोने की कीमत 30% बढ़ चुकी है. दीपावली और आगामी वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की मांग सबसे ज्यादा देखी जाएगी. ऐसे में इनकी कीमतें में और तेजी देखने को मिल सकती है.

Tags: Gold Rate Today, Jaipur news, Local18, Silver Price Today

Source link