सोने-चांदी की कीमतें स्थिर, सावन स्पेशल ज्वेलरी की डिमांड में तेजी, यहां चेक करें आज का रेट 

पटना. बजट 2024 का असर पटना के सर्राफा बाजार में भी दिख रहा है. स्वर्ण व्यापारियों की मानें तो सावन को लेकर सर्राफा मंडी में अभी एक से एक स्पेशल कलेक्शन आया हुआ है. इनमें हरी-हरी चूड़ी, लहठी के आलावा ज्वेलरी सेट भी उपलब्ध हैं. ग्राहक चाहे तो अपने पुराने गहनों को एक्सचेंज कर सावन स्पेशल ज्वेलरी की खरीदारी कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि बजट 2024 में सोने पर जीएसटी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, ये अब भी 3% ही है और मेकिंग चार्ज पर 5% जीएसटी है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी भी घटा दी है. इस पर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पिछले शुक्रवार से ही गोल्ड और सिल्वर की कीमतें थमी हुई थीं और इनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इसलिए अगर आप चाहें तो ये ज्वेलरी उसी कीमत पर आज पटना जिले के किसी भी नजदीकी दुकान पर खरीद सकते हैं.

कितनी है गोल्ड की प्राइस?
पटना सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें स्थिर हैं,बुधवार (24 जुलाई) को22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 68,200 रुपए है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 76,100 रुपए चल रहा है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 76,900 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 68,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव भी 57,500 रुपए ही चल रहा है.

चांदी का भी नहीं बदला रेट
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. आज भी चांदी 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि इससे पहले तक चांदी की कीमत 91,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रही है.

जान लीजिए आज का एक्सचेंज रेट
वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 66,700 रुपए, 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम, और चांदी बेचने का रेट 87,000 रुपए प्रति किलोग्राम है.बता दें कि सोने चांदी की क्वालिटी और हॉलमार्क इत्यादि कारणों से भी इसका एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today

Source link